ETV Bharat / city

किसानों ने डासना टोल प्लाजा के पास केएमपी एक्सप्रेसवे को किया जाम - Ghaziabad farmers protest

किसानों ने डासना टोल प्लाजा के पास केएमपी एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया है.

Farmers block KMP Expressway near Dasna toll plaza
किसानों ने डासना टोल प्लाजा के पास केएमपी एक्सप्रेसवे को किया जाम
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:09 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 10:33 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों ने डासना टोल प्लाजा के पास केएमपी एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया है. एक्सप्रेसवे को बंद करने में किसान नेता धर्मेंद्र मलिक और जगतार सिंह बाजवा तमाम किसानों के साथ मौजूद हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक कुंडली मानेसर, पलवल एक्सप्रेसवे को जाम करने के घोषणा की गई थी.

जानकारी देते संवाददाता.

किसान केएमपी एक्सप्रेसवे वे पर चरपाई डाल कर बैठ गए हैं. आज डासना टोल प्लाजा के पास गाजीपुर किसान मोर्चा के नेताओं के नेतृत्व में आंदोलनकारी किसानों ने केएमपी एक्सप्रेस-वे को दोनों ओर से बंद कर दिया है.

किसानों ने जाम किया केएमपी एक्सप्रेसवे.
किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि अब किसान केएमपी एक्सप्रेसवे पर चारपाई और गद्दे डाल कर बैठ गए हैं और यह एक्सप्रेसवे कल सुबह 8:00 बजे के बाद खोला जाएगा. इस दौरान डासना टोल प्लाजा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इस टोल प्लाजा से जाने वाले लोगों को जाने दिया जा रहा है.
Farmers block KMP Expressway near Dasna toll plaza
केएमपी एक्सप्रेसवे बैठे किसान.
किसान नेता जगतार सिंह बाजवा का कहना है कि सरकार चुनाव में व्यस्त है. वह किसानों की पीड़ा नहीं समझ रही है. इसीलिए वह इसी तरह बड़े आंदोलनों के जरिए किसान आंदोलन को मजबूत करते रहेंगे.
Farmers block KMP Expressway near Dasna toll plaza
किसान.
kishan
केएमपी एक्सप्रेसवे का दृश्य.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों ने डासना टोल प्लाजा के पास केएमपी एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया है. एक्सप्रेसवे को बंद करने में किसान नेता धर्मेंद्र मलिक और जगतार सिंह बाजवा तमाम किसानों के साथ मौजूद हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक कुंडली मानेसर, पलवल एक्सप्रेसवे को जाम करने के घोषणा की गई थी.

जानकारी देते संवाददाता.

किसान केएमपी एक्सप्रेसवे वे पर चरपाई डाल कर बैठ गए हैं. आज डासना टोल प्लाजा के पास गाजीपुर किसान मोर्चा के नेताओं के नेतृत्व में आंदोलनकारी किसानों ने केएमपी एक्सप्रेस-वे को दोनों ओर से बंद कर दिया है.

किसानों ने जाम किया केएमपी एक्सप्रेसवे.
किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि अब किसान केएमपी एक्सप्रेसवे पर चारपाई और गद्दे डाल कर बैठ गए हैं और यह एक्सप्रेसवे कल सुबह 8:00 बजे के बाद खोला जाएगा. इस दौरान डासना टोल प्लाजा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इस टोल प्लाजा से जाने वाले लोगों को जाने दिया जा रहा है.
Farmers block KMP Expressway near Dasna toll plaza
केएमपी एक्सप्रेसवे बैठे किसान.
किसान नेता जगतार सिंह बाजवा का कहना है कि सरकार चुनाव में व्यस्त है. वह किसानों की पीड़ा नहीं समझ रही है. इसीलिए वह इसी तरह बड़े आंदोलनों के जरिए किसान आंदोलन को मजबूत करते रहेंगे.
Farmers block KMP Expressway near Dasna toll plaza
किसान.
kishan
केएमपी एक्सप्रेसवे का दृश्य.
Last Updated : Apr 10, 2021, 10:33 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.