नई दिल्ली/गाजियाबाद: 24 जून को सहारनपुर से शुरू हुए किसानों की ट्रैक्टर यात्रा (Farmers tractor march) आज जनपद गाजियाबाद में प्रवेश कर चुकी है. इसके बाद गाजियाबाद के विभिन्न जगह से किसान ट्रैक्टर यात्रा में शामिल होकर गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) की ओर कूच करेंगे. इस टैक्टर यात्रा का प्रतिनिधित्व भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत कर रहे हैं. टैक्टर यात्रा को लेकर ईटीवी भारत(ETV Bharat) ने नरेश टिकैत (Naresh Tikait) से बातचीत की.
टैक्टर यात्रा को लेकर नरेश टिकैत का कहना है कि यह कोई नई रैली नहीं है. वह 7 महीने से रैली निकाल रहे हैं. यह रूटीन रैली (routine rally) है. पहले ट्रैक्टर रैली बुलंदशहर से आई थी और अब सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से रैली निकाली जा रही है. बुधवार को शामली और बागपत से रैली निकाली जाएगी.
26 जून को देश भर में अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को दिए जाने वाले ज्ञापन को लेकर नरेश टिकैत का कहना है कि सिर्फ 5 आदमी दिल्ली राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे. ऐसा ही सभी राज्यों में किया जाएगा.
![Farmer leader Naresh Tikait says this is routine rally is being taken out](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-02-naresh-tikat-tt-dlc10026_25062021122914_2506f_1624604354_513.jpg)
वहीं राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का कहना है कि वह सरकार से बातचीत करने के लिए दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर बैठे हुए हैं. सरकार जब चाहे किसानों से बातचीत कर सकती है. वह लोग तो शांति से अपना आंदोलन कर रहे हैं.