ETV Bharat / city

गाजियाबाद में हत्थे चढ़ा नकली नोटों का सौदागर, बेचता था नकली करेंसी - crime news

दिल्ली एनसीआर में नकली नोट के कारोबार का गोरखधंधा जारी है. इसका खुलासा नकली नोटों के सौदागर की गिरफ्तारी से हुआ है. जानिए किस भाव में नकली नोट बेचकर हासिल करता था असली नोट. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Fake note business in Delhi NCR
गाजियाबाद में हत्थे चढ़ा नकली नोटों का सौदागर
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 3:37 PM IST

गाजियाबादः एनसीआर में नकली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने नकली नोटों के सौदागर को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है. पूछताछ में नोएडा के रहने वाले आरोपी ने कई चौंकाने वाली जानकारी दी है. आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब से नकली नोट प्रिंट करने की जानकारी हासिल की और फिर बाजार में बेचने लगा. पकड़े गए आरोपी का नाम खुशी मोहम्मद बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-एसटीएफ ने नकली नोट बनाने वाले बाप-बेटे को दबोचा

पूछताछ में आरोपी ने साहिबाबाद पुलिस को बताया कि एक लाख के नकली नोट वह 35 हजार रुपये असली करेंसी में बेचता था. आरोपी के पास से 94000 रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास एक प्रिंटर है, जिससे वह नकली नोट छापता था और उसके बाद बाजार में नकली नोटों को बेच देता था.

सुनें क्या कहते हैं अधिकारी

कौन खरीदते थे नकली नोटः साहिबाबाद पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी नकली नोटों को बेचने के लिए आया है. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. 94 हजार के नकली नोट वह 35000 से कम कीमत में देने के लिए आया था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह लोग कौन हैं जो इससे नकली नोट खरीदा करते थे,और अब तक बाजार में कहां-कहां इन नोटों को चलाया गया है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली नोट छापने के लिए किसी खास तरह के पेपर का इस्तेमाल तो नहीं होता था. वहीं पुलिस ने आरोपी से करीब 200 पेपर बरामद किए हैं जो A4 साइज की पेपर शीट हैं.

गाजियाबादः एनसीआर में नकली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने नकली नोटों के सौदागर को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है. पूछताछ में नोएडा के रहने वाले आरोपी ने कई चौंकाने वाली जानकारी दी है. आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब से नकली नोट प्रिंट करने की जानकारी हासिल की और फिर बाजार में बेचने लगा. पकड़े गए आरोपी का नाम खुशी मोहम्मद बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-एसटीएफ ने नकली नोट बनाने वाले बाप-बेटे को दबोचा

पूछताछ में आरोपी ने साहिबाबाद पुलिस को बताया कि एक लाख के नकली नोट वह 35 हजार रुपये असली करेंसी में बेचता था. आरोपी के पास से 94000 रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास एक प्रिंटर है, जिससे वह नकली नोट छापता था और उसके बाद बाजार में नकली नोटों को बेच देता था.

सुनें क्या कहते हैं अधिकारी

कौन खरीदते थे नकली नोटः साहिबाबाद पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी नकली नोटों को बेचने के लिए आया है. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. 94 हजार के नकली नोट वह 35000 से कम कीमत में देने के लिए आया था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह लोग कौन हैं जो इससे नकली नोट खरीदा करते थे,और अब तक बाजार में कहां-कहां इन नोटों को चलाया गया है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली नोट छापने के लिए किसी खास तरह के पेपर का इस्तेमाल तो नहीं होता था. वहीं पुलिस ने आरोपी से करीब 200 पेपर बरामद किए हैं जो A4 साइज की पेपर शीट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.