गाजियाबादः एनसीआर में नकली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने नकली नोटों के सौदागर को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है. पूछताछ में नोएडा के रहने वाले आरोपी ने कई चौंकाने वाली जानकारी दी है. आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब से नकली नोट प्रिंट करने की जानकारी हासिल की और फिर बाजार में बेचने लगा. पकड़े गए आरोपी का नाम खुशी मोहम्मद बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-एसटीएफ ने नकली नोट बनाने वाले बाप-बेटे को दबोचा
पूछताछ में आरोपी ने साहिबाबाद पुलिस को बताया कि एक लाख के नकली नोट वह 35 हजार रुपये असली करेंसी में बेचता था. आरोपी के पास से 94000 रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास एक प्रिंटर है, जिससे वह नकली नोट छापता था और उसके बाद बाजार में नकली नोटों को बेच देता था.
कौन खरीदते थे नकली नोटः साहिबाबाद पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी नकली नोटों को बेचने के लिए आया है. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. 94 हजार के नकली नोट वह 35000 से कम कीमत में देने के लिए आया था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह लोग कौन हैं जो इससे नकली नोट खरीदा करते थे,और अब तक बाजार में कहां-कहां इन नोटों को चलाया गया है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली नोट छापने के लिए किसी खास तरह के पेपर का इस्तेमाल तो नहीं होता था. वहीं पुलिस ने आरोपी से करीब 200 पेपर बरामद किए हैं जो A4 साइज की पेपर शीट हैं.