नई दिल्ली/ गाजियाबाद : पुलिस ने नकली वकील को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने के नाम पर ठगी की वारदात काे अंजाम देता था. पकड़े जाने पर आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने के लिए बड़े अधिकारियाें के साथ अच्छे संबंध हाेने का धाैंस दिखाया. हालांकि जल्दी ही उसका झूठ बेनकाब हो गया.
पकड़े गए आरोपी का नाम परितोष है, जो मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. फिलहाल गाजियाबाद के नन्दग्राम इलाके में रहता है. भोजपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली मेरठ हाईवे के पास से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. आरोपी के पास से 50 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. पकड़े जाने पर आरोपी ने पहले खुद को वकील बताया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने एक न्यूज़ चैनल का संपादक होने का दावा किया.
यह भी पढ़ें: यूपी से पकड़े गए तीन संदिग्ध आतंकी, अब तक 9 गिरफ्तार
इसके साथ ही उसने कहा कि उसके अधिकारियों के साथ काफी अच्छे संबंध हैं. उसे कोई नहीं पकड़ सकता. लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छाेड़ा. पूछताछ में उसने बताया कि वह भोले वाले लड़कों को चिन्हित करता था. इसके बाद बलात्कार का झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर ठगी के वारदात अंजाम देता था. आरोपी खुद को वकील बताता था, इसलिए लोग उसके शिकार हो जाते थे. पीड़ित लड़कों को डराया जाता था कि मुकदमा दर्ज होते ही उसकी तस्वीर न्यूज़ चैनल पर दिखा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS करेगा मानसिक रोगियों का मोबाइल ऐप के जरिए इलाज
हाल ही में उसने 50 हज़ार रुपये की ठगी की थी. आरोपी के मोबाइल में से कुछ लड़कों की तस्वीरें भी मिली हैं. संभावना है कि यह तस्वीर उन लड़कों की हाे सकती है, जिन्हें ब्लैकमेल किया हाेगा. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस धाेखाधड़ी में आरोपी के साथ कोई लड़की भी तो शामिल नहीं है, जिसके माध्यम से वह झूठा आरोप लगाने की बात किया था.