नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना वायरस को हारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में भी कोरोना के लिए खिलाफ जंग जारी है. इसी बीच मोदी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मंजू सिवाच से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की और जानने की कोशिश की कि उनके इलाके में कोरोना वायरस को लेकर क्या तैयारियां हैं.
विधायक मंजू सिवाच ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना वायरस से बचाव की तैयारी उन्होंने जनता कर्फ्यू से पहले ही शुरू कर दी थी. क्योंकि डॉक्टर होने के नाते उनके मन में शंका थी कि यह बीमारी आगे चलकर बढ़ सकती हैं. इसलिए उन्होंने मोदी नगर नगरपालिका को कोरोना वायरस से बचाव से जुड़े सभी जरूरी संसाधन को इकट्ठा करने के लिए आदेश कर दिया था.
इसके साथ ही उन्होंने बताया मोदी नगर क्षेत्र के सभी गांवों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. और उनके क्षेत्र में कोई भी मजदूर भूखा ना रहे इसके लिए उनके साथ सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है.