ETV Bharat / city

कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर नारी शक्ति को लेकर कार्यक्रम का आयोजन - GHAZIABAD LATEST NEWS

कस्तुरबा गांधी की पुण्यतिथि पर नारी शक्ति को लेकर गाजियाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने किया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

Event organized on  death anniversary of Kasturba Gandhi
कस्तुरबा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 6:35 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर जिला प्रशासन की ओर से उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में महात्मा गांधी की धर्मपत्नी कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में नारी शक्ति को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी हुई 12 महत्वपूर्ण घटनाओं जो प्रत्येक महीने की अलग-अलग तिथियों पर गठित हुई हैं उनको चिन्हित कर कैलेंडर के रूप में तैयार किया गया है, इसके अनुसार 22 फरवरी की तिथि इस विषय पर अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि 22 फरवरी को कस्तूरबा गांधी का देहांत हुआ था.

कस्तुरबा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

नारी शक्ति एवं सम्मान समारोह का आयोजन
कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर नारी शक्ति एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय, सीडीओ अस्मिता लाल, आईआरएस शिखा दरबारी, डीपीओ विकास चंद्र, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित ने कस्तूरबा गांधी व महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बापू के आदर्श और सिद्धांत हमेशा से ही प्रेरणादायी रहे हैं, लेकिन उनके आंदोलनों की सफलता, सिद्धांत के पीछे कस्तूरबा गांधी की भी बड़ी भूमिका थी. महात्मा गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता आज के सामाजिक परिवेश में उतनी ही है, जितनी आज से सौ साल पहले थी.


वहीं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी ने महात्मा गांधी द्वारा किए गए आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वह उनके लिए जेल भी गई और वहीं उनकी मृत्यु भी हुई थी. उन्होंने महिलाओं को उनकी शक्ति से परिचित कराने का काम किया था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर जिला प्रशासन की ओर से उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में महात्मा गांधी की धर्मपत्नी कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में नारी शक्ति को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी हुई 12 महत्वपूर्ण घटनाओं जो प्रत्येक महीने की अलग-अलग तिथियों पर गठित हुई हैं उनको चिन्हित कर कैलेंडर के रूप में तैयार किया गया है, इसके अनुसार 22 फरवरी की तिथि इस विषय पर अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि 22 फरवरी को कस्तूरबा गांधी का देहांत हुआ था.

कस्तुरबा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

नारी शक्ति एवं सम्मान समारोह का आयोजन
कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर नारी शक्ति एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय, सीडीओ अस्मिता लाल, आईआरएस शिखा दरबारी, डीपीओ विकास चंद्र, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित ने कस्तूरबा गांधी व महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बापू के आदर्श और सिद्धांत हमेशा से ही प्रेरणादायी रहे हैं, लेकिन उनके आंदोलनों की सफलता, सिद्धांत के पीछे कस्तूरबा गांधी की भी बड़ी भूमिका थी. महात्मा गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता आज के सामाजिक परिवेश में उतनी ही है, जितनी आज से सौ साल पहले थी.


वहीं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी ने महात्मा गांधी द्वारा किए गए आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वह उनके लिए जेल भी गई और वहीं उनकी मृत्यु भी हुई थी. उन्होंने महिलाओं को उनकी शक्ति से परिचित कराने का काम किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.