नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने दिखाया था कि साहिबाबाद स्थित अर्थला इलाके की सरकारी राशन की दुकान पर अव्यवस्था फैली हुई है. लोग कम राशन दिए जाने का भी आरोप लगा रहे थे. खबर के बाद डीएम अजय शंकर पांडे मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया. उनका कहना है कि अब किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होगी. राशन भी पूरा दिया जा रहा है.
बता दें कि सुबह लोगों ने इसी सरकारी राशन की दुकान के बाहर हंगामा किया था और सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए थे. ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था. सोशल डिस्टेंसिंग कराने जब पुलिस पहुंची थी तो लोगों ने पुलिस को भी इन आरोपों से अवगत कराया था कि उन्हें कम राशन मिल रहा है और देरी से राशन दिया जा रहा है. लेकिन जब ईटीवी भारत ने खबर दिखाई तो उसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या हल हुई.
राशन की दुकानों से अव्यवस्था की खबरें अन्य जगहों से भी आ रही हैं. जिसके बारे में लगातार अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा है कि किसी भी जगह कालाबाजारी और अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.