ETV Bharat / city

लाॅकडाउन 2: ETV भारत ने मुरादनगर के मुख्य चौराहे का किया रियलिटी चेक - reality check lockdown

ईटीवी भारत की टीम लाॅकडाउन 2 के दौरान गाजियाबाद जिले के महत्वपूर्ण चौराहों, मार्गों का रियलिटी चेक कर रही है. इस बार ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर के मेन रावली रोड चौराहे पर पहुंची. यह चौराहा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि इस चौराहे से लोग बागपत, लोनी, पाइपलाइन और NH-58 की ओर जाते हैं. इसके साथ ही यह चौराहा गांवों को NH-58 से जोड़ता है.

ETV bharat do reality check lockdown in Muradnagar ghaziabad
ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 12:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन 2 के सातवें दिन ईटीवी भारत की टीम ने मुरादनगर कस्बे के महत्वपूर्ण रावली रोड चौराहा जोकि लोनी, बागपत, पाइपलाइन मार्ग और NH-58 की जोड़ता है. उसकी व्यवस्था को लेकर रियलिटी चेक किया.

गाजियाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया

महत्वपूर्ण चौराहों, मार्गों का रियलिटी चेक
लाॅकडाउन के पहले दिन से लेकर अब लाॅकडाउन के दूसरे चरण को लेकर गाजियाबाद पुलिस कितनी अलर्ट है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद जिले के महत्वपूर्ण चौराहों, मार्गों का रियलिटी चेक कर रही है. इस बार ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर के मेन रावली रोड चौराहे पर पहुंची. यह चौराहा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि इस चौराहे से लोग बागपत, लोनी, पाइपलाइन और NH-58 की ओर जाते हैं. इसके साथ ही यह चौराहा गांवों को NH-58 से जोड़ता है.

ETV bharat do reality check lockdown in Muradnagar ghaziabad
महत्वपूर्ण चौराहों, मार्गों का रियलिटी चेक


ईटीवी भारत की टीम ने इस चौराहे का जायजा लेते हुए देखा कि वहां पर अनावश्यक वाहनों का आना जाना बंद है. साथ ही तीन नंबर चुंगी पर चौकी प्रभारी दिनेश शर्मा कमान संभाले हुए हैं. वहां से गन्ने से भरे हुए ट्रक जा रहे हैं. गन्नों के ट्रकों को जाते देखकर यह साफ प्रतीत होता है कि लाॅकडाउन के चलते सरकार किसानों को रियायत दे रही है. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में मुरादनगर कस्बे का रावली रोड चौराहा पास हुआ. क्योंकि वहां पर लाॅकडाउन से जुड़ी सभी व्यवस्था दुरूस्त है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन 2 के सातवें दिन ईटीवी भारत की टीम ने मुरादनगर कस्बे के महत्वपूर्ण रावली रोड चौराहा जोकि लोनी, बागपत, पाइपलाइन मार्ग और NH-58 की जोड़ता है. उसकी व्यवस्था को लेकर रियलिटी चेक किया.

गाजियाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया

महत्वपूर्ण चौराहों, मार्गों का रियलिटी चेक
लाॅकडाउन के पहले दिन से लेकर अब लाॅकडाउन के दूसरे चरण को लेकर गाजियाबाद पुलिस कितनी अलर्ट है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद जिले के महत्वपूर्ण चौराहों, मार्गों का रियलिटी चेक कर रही है. इस बार ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर के मेन रावली रोड चौराहे पर पहुंची. यह चौराहा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि इस चौराहे से लोग बागपत, लोनी, पाइपलाइन और NH-58 की ओर जाते हैं. इसके साथ ही यह चौराहा गांवों को NH-58 से जोड़ता है.

ETV bharat do reality check lockdown in Muradnagar ghaziabad
महत्वपूर्ण चौराहों, मार्गों का रियलिटी चेक


ईटीवी भारत की टीम ने इस चौराहे का जायजा लेते हुए देखा कि वहां पर अनावश्यक वाहनों का आना जाना बंद है. साथ ही तीन नंबर चुंगी पर चौकी प्रभारी दिनेश शर्मा कमान संभाले हुए हैं. वहां से गन्ने से भरे हुए ट्रक जा रहे हैं. गन्नों के ट्रकों को जाते देखकर यह साफ प्रतीत होता है कि लाॅकडाउन के चलते सरकार किसानों को रियायत दे रही है. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में मुरादनगर कस्बे का रावली रोड चौराहा पास हुआ. क्योंकि वहां पर लाॅकडाउन से जुड़ी सभी व्यवस्था दुरूस्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.