ETV Bharat / city

गाजियाबाद में पुलिस चौकी के बाहर अतिक्रमण, साइकिल ट्रैक हुआ ब्लॉक - वजीराबाद रोड साइकिल ट्रैक

साहिबाबाद इलाके में करन गेट पुलिस चौकी के पास बने साइकिल ट्रैक पर पुलिस की ओर से अतिक्रमण कर लिया गया है. दरअसल पुलिस ने यहां बने साइकिल ट्रैक पर जब्त किए गए वाहनों को रखा हुआ है. इनकी वजह से साइकिल ट्रैक पुरी तरह ब्लॉक हो गया है. वहीं इसकी वजह से साइकिल सवार को पास में वजीराबाद मेन रोड पर साइकिल चलानी पड़ती है.

bicycle track block
अतिक्रमण से साइकिल ट्रैक ब्लॉक
author img

By

Published : May 30, 2020, 2:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के साहिबाबाद इलाके में साइकिल सवारों के लिए लगातार हादसे का खतरा बना हुआ है. इसकी वजह एक पुलिस चौकी की लापरवाही है. यहां पर पुलिस ने साइकिल ट्रैक के ऊपर जब्त किए हुए वाहनों का ढेर लगा दिया है. ये वाहन साइकिल ट्रैक पर इस तरह से रखे गए हैं. जैसे किसी कबाड़ का ढेर रखा जाता है. ईटीवी भारत की टीम ने इस जगह का जायजा लिया.

अतिक्रमण से साइकिल ट्रैक ब्लॉक


साइकिल ट्रैक पर अतिक्रमण

मामला राजेंद्र नगर के पास करन गेट पुलिस चौकी का है. पास में वजीराबाद रोड है. ये चलता फिरता रोड है. यहां पर साइकिल सवारों के लिए साइकिल ट्रैक तैयार किए गए थे. लेकिन हाल ही में पुलिस ने कई वाहन जब्त किए. ये वो वाहन हैं, जो या तो लावारिस मिलते हैं, या फिर चोरों से जब्त किए जाते हैं. इन वाहनों को कहीं खड़े करने की जगह नहीं थी. लिहाजा मजबूरी में पुलिस को इन वाहनों को साइकिल ट्रैक पर खड़ा करना पड़ा.

लेकिन धीरे-धीरे वाहन बढ़ते चले गए और कबाड़ के ढेर में तब्दील हो गए. जो वाहन यहां पर खड़े-खड़े लगातार जंग लगने से खराब हो रहे हैं. वाहनों की ज्यादातर बॉडी खराब हो चुकी है. इसलिए कूड़े के ढेर में तब्दील हो रहे वाहनों को एक के ऊपर एक करके रख दिया गया है. जिससे पूरे साइकिल ट्रैक के एक बड़े हिस्से पर अतिक्रमण हो गया है. साइकिल सवार इससे नहीं जा पा रहे हैं.



हादसों को दावत

ईटीवी भारत ने मौके पर मौजूद साइकिल सवार ने बताया कि वजीराबाद रोड पर काफी हादसे होते हैं. पहले साइकिल ट्रैक पर साइकिल से चले जाते थे. लेकिन अब इस पर वाहनों का ढेर लगा हुआ है. जिससे व्यस्त ट्रैफिक वाले वजीराबाद रोड से ही साइकिल ले जानी पड़ती है. साइकिल सवार ने बताया कि पहले भी यहां साइकिल सवारों के साथ हादसे हो चुके हैं. इस विषय में सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. वहीं पुलिस से नगर निगम ने इस मामले में जवाब भी मांगा है. पुलिस ने जवाब दिया है कि जगह नहीं होने की वजह से यहां पर वाहन खड़े करने पड़े. जिन्हें जल्द यहां हीं शिफ्ट कर दिया जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के साहिबाबाद इलाके में साइकिल सवारों के लिए लगातार हादसे का खतरा बना हुआ है. इसकी वजह एक पुलिस चौकी की लापरवाही है. यहां पर पुलिस ने साइकिल ट्रैक के ऊपर जब्त किए हुए वाहनों का ढेर लगा दिया है. ये वाहन साइकिल ट्रैक पर इस तरह से रखे गए हैं. जैसे किसी कबाड़ का ढेर रखा जाता है. ईटीवी भारत की टीम ने इस जगह का जायजा लिया.

अतिक्रमण से साइकिल ट्रैक ब्लॉक


साइकिल ट्रैक पर अतिक्रमण

मामला राजेंद्र नगर के पास करन गेट पुलिस चौकी का है. पास में वजीराबाद रोड है. ये चलता फिरता रोड है. यहां पर साइकिल सवारों के लिए साइकिल ट्रैक तैयार किए गए थे. लेकिन हाल ही में पुलिस ने कई वाहन जब्त किए. ये वो वाहन हैं, जो या तो लावारिस मिलते हैं, या फिर चोरों से जब्त किए जाते हैं. इन वाहनों को कहीं खड़े करने की जगह नहीं थी. लिहाजा मजबूरी में पुलिस को इन वाहनों को साइकिल ट्रैक पर खड़ा करना पड़ा.

लेकिन धीरे-धीरे वाहन बढ़ते चले गए और कबाड़ के ढेर में तब्दील हो गए. जो वाहन यहां पर खड़े-खड़े लगातार जंग लगने से खराब हो रहे हैं. वाहनों की ज्यादातर बॉडी खराब हो चुकी है. इसलिए कूड़े के ढेर में तब्दील हो रहे वाहनों को एक के ऊपर एक करके रख दिया गया है. जिससे पूरे साइकिल ट्रैक के एक बड़े हिस्से पर अतिक्रमण हो गया है. साइकिल सवार इससे नहीं जा पा रहे हैं.



हादसों को दावत

ईटीवी भारत ने मौके पर मौजूद साइकिल सवार ने बताया कि वजीराबाद रोड पर काफी हादसे होते हैं. पहले साइकिल ट्रैक पर साइकिल से चले जाते थे. लेकिन अब इस पर वाहनों का ढेर लगा हुआ है. जिससे व्यस्त ट्रैफिक वाले वजीराबाद रोड से ही साइकिल ले जानी पड़ती है. साइकिल सवार ने बताया कि पहले भी यहां साइकिल सवारों के साथ हादसे हो चुके हैं. इस विषय में सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. वहीं पुलिस से नगर निगम ने इस मामले में जवाब भी मांगा है. पुलिस ने जवाब दिया है कि जगह नहीं होने की वजह से यहां पर वाहन खड़े करने पड़े. जिन्हें जल्द यहां हीं शिफ्ट कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.