नई दिल्ली/गाजियाबाद: आगामी त्योहारों की सुरक्षा तैयारी में पुलिस जोरों शोरों से लगी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. इसी कड़ी में बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें शातिर बदमाश पकड़ा गया. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी जिसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई और बदमाश घायल हो गया. बेहद सनसनीखेज वारदात अंजाम देने के लिए बदमाश अपने साथी के साथ गाजियाबाद पहुंचा था.
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है जहां पर बेहटा इलाके में रेलवे अंडरपास के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुके. उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें लियाकत नाम का बदमाश घायल हो गया और वहीं पर पकड़ा गया. जबकि, उसका साथी भागने में कामयाब हो गया है. आरोपी से एक तमंचा, मोटरसाइकिल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों बदमाश यहां एक बड़ी सनसनीखेज लूट की वारदात अंजाम देने के लिए आए थे जिसके लिए पहले से रेकी कर चुके थे.
इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप