ETV Bharat / city

गाजियाबाद में दुकानदार की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर कर्मचारी ने की लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद

गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में दुकान के कर्मचारी ने दुकान मालिक की चाय में नशीला (Employee theft by mixing intoxicants) पदार्थ मिला दिया और गल्ले में रखी हुई रकम लेकर फरार हो गया. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.

गाजियाबाद
गाजियाबाद
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 12:31 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में एक लूट का मामला सामने आया है जहां किराना मंडी की एक दुकान में में चोरी हो गई. दुकान के कर्मचारी ने दुकान मालिक की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया (Employee theft by mixing intoxicants) और गल्ले में रखी हुई रकम लेकर फरार हो गया. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में जब दुकानदार ने देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. उसे यकीन नहीं हुआ कि उसने दुकान में जिस कर्मचारी को पूरे विश्वास के साथ रखा था उसी कर्मचारी ने विश्वासघात कर दिया.

दरअसल दुकानदार ने कुछ दिन पहले अपने इस कर्मचारी से चाय पीने की इच्छा जाहिर की थी. जब कर्मचारी चाय बनाकर लाया तो उसमें बेहोशी की दवाई मिला दी थी. बस फिर क्या था, चाय पीते ही दुकानदार इस तरह से बेहोश होने लगा जैसे नशे में झूम रहा हो. इसी का फायदा उठाकर दुकान के कर्मचारी ने गल्ले में रखा हुआ कैश साफ कर दिया और फरार हो गया. दुकानदार को पता भी नहीं चला कि आखिर उसके साथ क्या हुआ है. जब उसने सीसीटीवी देखा तो सब कुछ जाकर समझ में आया. मामले की शिकायत कर पुलिस को सीसीटीवी सौंप दिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

कर्मचारी ने की लाखो की चोरी

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: पीएफआई पर लगे पांच साल के बैन के बाद पश्चिमी यूपी में हाई अलर्ट घोषित

फिलहाल यह कर्मचारी फरार है. मगर इतना साफ हो गया है कि चोरी की वारदात को अंजाम इसा ने दिया है. आमतौर पर लोग अपनी दुकान या घर पर मेड या कोई कर्मचारी रखते हैं तो उस पर खाने पीने का सामान लाने को लेकर भी विश्वास करते हैं. मगर इस वारदात के बाद अब लोग ऐसा करने में असहज महसूस करेंगे. देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपी कर्मचारी को पकड़ पाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद: गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में एक लूट का मामला सामने आया है जहां किराना मंडी की एक दुकान में में चोरी हो गई. दुकान के कर्मचारी ने दुकान मालिक की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया (Employee theft by mixing intoxicants) और गल्ले में रखी हुई रकम लेकर फरार हो गया. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में जब दुकानदार ने देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. उसे यकीन नहीं हुआ कि उसने दुकान में जिस कर्मचारी को पूरे विश्वास के साथ रखा था उसी कर्मचारी ने विश्वासघात कर दिया.

दरअसल दुकानदार ने कुछ दिन पहले अपने इस कर्मचारी से चाय पीने की इच्छा जाहिर की थी. जब कर्मचारी चाय बनाकर लाया तो उसमें बेहोशी की दवाई मिला दी थी. बस फिर क्या था, चाय पीते ही दुकानदार इस तरह से बेहोश होने लगा जैसे नशे में झूम रहा हो. इसी का फायदा उठाकर दुकान के कर्मचारी ने गल्ले में रखा हुआ कैश साफ कर दिया और फरार हो गया. दुकानदार को पता भी नहीं चला कि आखिर उसके साथ क्या हुआ है. जब उसने सीसीटीवी देखा तो सब कुछ जाकर समझ में आया. मामले की शिकायत कर पुलिस को सीसीटीवी सौंप दिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

कर्मचारी ने की लाखो की चोरी

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: पीएफआई पर लगे पांच साल के बैन के बाद पश्चिमी यूपी में हाई अलर्ट घोषित

फिलहाल यह कर्मचारी फरार है. मगर इतना साफ हो गया है कि चोरी की वारदात को अंजाम इसा ने दिया है. आमतौर पर लोग अपनी दुकान या घर पर मेड या कोई कर्मचारी रखते हैं तो उस पर खाने पीने का सामान लाने को लेकर भी विश्वास करते हैं. मगर इस वारदात के बाद अब लोग ऐसा करने में असहज महसूस करेंगे. देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपी कर्मचारी को पकड़ पाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 1, 2022, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.