नई दिल्ली : गाजियाबाद के राकेश मार्ग इलाके से दिल दहला देने वाले 2 वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह वीडियो उस समय के हैं, जब तीन बच्चे, एक महिला और युवक को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया था. पांचों की दर्दनाक मौत हो गई थी. दरअसल हादसा बुधवार सुबह हुआ था, जब एक दुकान के टीन शेड में बारिश के दौरान करंट आ गया. हादसे में 3 बच्चों समेत पांच की मौत हो गई थी. इस हादसे से जुड़े हुए दो लाइव वीडियो सामने आए हैं, जिसमें एक वीडियो सीसीटीवी का है और और दूसरा वीडियो लोगों ने बनाया है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दुकान के टीन शेड में करंट दौड़ गया. वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे दुकान में करंट आने के दौरान जो भी वहां पहुंचा, उसे करंट ने चपेट में ले लिया. सबसे पहले बच्चा गोद में लेकर जा रहा एक किशोर नजर आता है. जैसे ही वह दुकान की तरफ जाता है, करंट उसे अपनी चपेट में ले लेता है. इसके बाद एक युवक उन्हें बचाने के लिए जाता है, लेकिन वह भी वहीं चिपक जाता है. बाद में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है. इसके बाद डंडे से लोग इन लोगों को छुड़ाने की कोशिश करते हैं. मगर नाकाम रहते हैं.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: करंट लगने से 5 की मौत मामले में किसकी लापरवाही, पढ़िये ये खबर
वही दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे चीखपुकार मची हुई है. पूरे इलाके में जलभराव है. लेकिन लोग फिर भी मदद के लिए वहां पर दौड़कर पहुंच गए. बच्चों को उठाकर अस्पताल ले जाने की कवायद चल रही है. यह दोनों वीडियो दिल दहला देने वाले हैं.