नई दिल्ली/गाजियाबाद: बिजली विभाग के एक आदेश ने भैंसपालकों की चिंता बढ़ा दी है, बिजली विभाग ने फरमान सुनाया है कि किसी के पास दो भैंसों से ज्यादा मिली तो बिजली का बिल कमर्शियल रेट से आएगा.
फरमान से मचा हड़कंप
गाजियाबाद के सदरपुर गांव में पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि किसी के पास दो भैंसों से ज्यादा मिली तो बिजली का बिल कमर्शियल रेट से आएगा. बिजली विभाग की मनमानी ने भैंसपालकों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है.
इस ऐलान के बाद भैंस पालकों और किसानो के होश उड़ गए हैं. इस बारे में जब बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने घुमा फिरा कर ही सही लेकिन अपने इस फरमान को स्वीकार कर लिया है.
विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर ने भैंसों की संख्या के बाबत बिजली विभाग के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कोई डेयरी के ज़रिये व्यापार करता है तो वो कमर्शियल श्रेणी में आता है जिसके लिए उपभोक्ता से कमर्शियल बिल लिया जाएगा. यानी जो डेयरी चला रहे हैं उन पर तो ये नियम ठीक लागू होते हैं लेकिन वो लोग जो घर मे दूध की खपत के लिए भैंसों को पालते हैं उन्हें अब बिजली विभाग से कौन बचाएगा.