नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी के सिरोली गांव (Siroli Village) में एक बुजुर्ग की हत्या करके उसकी शव चोरी छिपे खेत में दफन करने का एक मामला सामने आया है. जिसमें हरिया नामक 80 साल के एक बुजुर्ग की हत्या कर उसकी शव को खेतों के बीच दफन कर दिया गया था, लेकिन लाश का एक हिस्सा बाहर दिखने के कारण खेत में पहुंचे युवक ने पुलिस को सुचना दी. पुलिस ने खेत से शव को बाहर निकला और मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें:- जानिए सीधे CBSE परीक्षा नियंत्रक से...परीक्षा रद्द होने के बाद आगे क्या ?
बुजुर्ग को तलाश रहा था परिवार
परिवार के अनुसार, हरिया अपने एक रिश्तेदार के घर सिरोली गांव गया था, लेकिन हरिया वहां से कल आचानक गायब हो गया. जिसके बाद परिवार के सदस्य उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन आज उसकी लाश खेत के बीच गड्ढे में पाया गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हत्या करके बुजुर्ग की लाश को खेत में दफन कर दिया गया था. जिसे पुलिस ने निकलवाया और मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया. आगे की जानकारी रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा.
पारिवारिक विवाद में हत्या का शक
बुजुर्ग के बेटे ने पुलिस को बयान दिया है कि बुजुर्ग सिरौली में जिस रिश्तेदार के घर आए थे. वहां ही कुछ ऐसा हुआ होगा जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द मामले में नतीजे तक पहुंच कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इस घटना से यह भी साफ हो गया है कि कातिल ने काफी शातिर तरह से लाश को दफनाने की कोशिश की थी, लेकिन लाश का एक हिस्सा गड्ढे से बाहर आ गया था.