ETV Bharat / city

मुरादनगर: मंडी लगाने की जगह को लेकर की गई बुजुर्ग की हत्या - मुरादनगर हत्या

मृतक शकील अहमद के बड़े बेटे दिलशाद ने ईटीवी भारत को बताया कि आज सुबह उनके पिताजी शकील अहमद पाइपलाइन मार्ग पर लगने वाली मंडी में अकेले थे. मंडी में दुकान लगाने की जगह को लेकर उनका पास ही में दुकान लगाने वाले दूसरे लोगों से विवाद हो गया. जिसके बाद उन युवकों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे बरसा कर उनके पिताजी की हत्या कर दी है.

Elder murdered in Muradnagar for the location of market place
मंडी में हत्या बुजुर्ग की हत्या मुरादनगर मुरादनगर हत्या मुरादनगर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: मुरादनगर में फल सब्जी की दुकान लगाने की जगह को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने लाठी-डंडे बरसा कर फल की मड़ी लगाने वाले बुजुर्ग व्यापारी की हत्या कर दी.

मंडी में पीट-पीटकर कर दी बुजुर्ग की हत्या



मुरादनगर कस्बे के हकीमपुरा चुंगी 3 नंबर पर रहने वाले शकील अहमद पाइपलाइन मार्ग पर फल-सब्जी की दुकान लगाते थे. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 3:30 बजे पास ही में फल-सब्जी की मंडी लगाने वाले मुरादनगर निवासी कुछ युवकों से दुकान की जगह को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद 5 से 6 लोगों ने मिलकर शकील अहमद की लाठी-डंडे और ईंट से पीटकर हत्या कर दी.



'पिताजी की हत्या कर दी'

मृतक शकील अहमद के बड़े बेटे दिलशाद ने ईटीवी भारत को बताया कि आज सुबह उनके पिताजी शकील अहमद पाइपलाइन मार्ग पर लगने वाली मंडी में अकेले थे. मंडी में दुकान लगाने की जगह को लेकर उनका पास ही में दुकान लगाने वाले दूसरे लोगों से विवाद हो गया. जिसके बाद उन युवकों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे बरसा कर उनके पिताजी की हत्या कर दी. जब वो मौके पर पहुंचे तो युवक भाग गए.



पहले से चली आ रही है रंजिश

मुरादनगर के हकीमपुरा 3 नंबर चुंगी पर मृतक के घर के पास रहने वाले उनके रिश्तेदार इकबाल ने दिलशाद की बात को दोहराया. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि मंडी लगाने को लेकर उनका पहले भी आरोपियों से विवाद हो चुका है. फिलहाल इस मामले पर मुरादनगर पुलिस ने तीन से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है.

नई दिल्ली: मुरादनगर में फल सब्जी की दुकान लगाने की जगह को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने लाठी-डंडे बरसा कर फल की मड़ी लगाने वाले बुजुर्ग व्यापारी की हत्या कर दी.

मंडी में पीट-पीटकर कर दी बुजुर्ग की हत्या



मुरादनगर कस्बे के हकीमपुरा चुंगी 3 नंबर पर रहने वाले शकील अहमद पाइपलाइन मार्ग पर फल-सब्जी की दुकान लगाते थे. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 3:30 बजे पास ही में फल-सब्जी की मंडी लगाने वाले मुरादनगर निवासी कुछ युवकों से दुकान की जगह को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद 5 से 6 लोगों ने मिलकर शकील अहमद की लाठी-डंडे और ईंट से पीटकर हत्या कर दी.



'पिताजी की हत्या कर दी'

मृतक शकील अहमद के बड़े बेटे दिलशाद ने ईटीवी भारत को बताया कि आज सुबह उनके पिताजी शकील अहमद पाइपलाइन मार्ग पर लगने वाली मंडी में अकेले थे. मंडी में दुकान लगाने की जगह को लेकर उनका पास ही में दुकान लगाने वाले दूसरे लोगों से विवाद हो गया. जिसके बाद उन युवकों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे बरसा कर उनके पिताजी की हत्या कर दी. जब वो मौके पर पहुंचे तो युवक भाग गए.



पहले से चली आ रही है रंजिश

मुरादनगर के हकीमपुरा 3 नंबर चुंगी पर मृतक के घर के पास रहने वाले उनके रिश्तेदार इकबाल ने दिलशाद की बात को दोहराया. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि मंडी लगाने को लेकर उनका पहले भी आरोपियों से विवाद हो चुका है. फिलहाल इस मामले पर मुरादनगर पुलिस ने तीन से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.