नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के ब्रिज विहार इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें घर से मच्छर भगाने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने अगरबत्ती जलाई हुई थी. इसी अगरबत्ती की वजह से आग लग गई और बुजुर्ग पुरुष की दम घुटने से मौत हो गई. साथ ही उनकी पत्नी सपना शाह भी जल गई हैं, जिनको अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस मामले की अन्य पहलुओं की भी जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें:-यात्रियों से करता था लूटपाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:-स्पेशल स्टाफ ने पकड़ा कुख्यात छेनू गैंग का शार्पशूटर शब्बू
महिला की हालत गंभीर
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला बुजुर्ग 45% जल चुकी है और उनकी हालत गंभीर है. पति की उम्र करीब 75 वर्ष जिनकी मौत हो चुकी है. वहीं महिला की उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है. दोनों मकान में अकेले ही रहते थे. दोनों इलाके में ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे. उनके साथ परिवार के किसी सदस्य को कभी नहीं देखा गया. बताया जा रहा है कि पति पत्नी कापी समय से बीमार थे. पति को शुगर की समस्या थी. कुछ समय से पति-पत्नी को डिप्रेशन में भी देखा गया था. इसीलिए शुरू में पुलिस मामले को संदिग्ध रूप से देख रही थी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के अनुसार, मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके घर में साफ सफाई करने वाली महिला ने पुलिस को जानकारी घटना की जानकारी दी. बाकि पुलिस सफाई करने वाली महिला से और जानकारी इकट्ठा कर रही हैं.