नई दिल्ली/गाजियाबाद: बड़े भाई ने संपत्ति के लालच में छोटे भाई को चाकू से मार दिया. घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिवार ने पुलिस को बताया कि बड़े भाई और छोटे भाई के बीच संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसके कारण बड़े भाई ने दिनदहाड़े अपने छोटे भाई की चाकू से मारकर हत्या कर दी.
मामला गाजियाबाद के विजय नगर इलाके का है जहां निवासी अंजेब को शुक्रवार को उसके बाई एहसान ने दिनदहाड़े चाकू से गोद कर हत्या कर दी. आरोप है कि अंजेब के घर पर उसके बड़े भाई एहसान और दूसरे भाई आलम ने कब्जा कर लिया था. शुक्रवार को संपत्ति को लेकर भाइयों में विवाद हो गया, जिसमें बड़े भाई ने अंजेब पर चाकू से कई बार हमला कर दिया, घायल अंजेब को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- OLA Cab के ड्राइवर ने लिफ्ट देने से किया इनकार, जान से हाथ धो बैठा
बताया जा रहा है कि अंजेब और उसके बड़े भाई एहसान के बीच पूर्व में भी इसी संपत्ति को लेकर झगड़ा हुआ था. इससे पहले भी मामला थाने तक पहुंच गया था, लेकिन समझौता हो गया. इस घटना के बाद आरोपी बड़ा भाई एहसान व एक अन्य फरार है, पुलिस मामले में जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.