नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में गरीब मजदूर लगातार पलायन के लिए मजबूर हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में. यहां 5 परिवारों के 26 लोग जीटी रोड के किनारे एक पेड़ की छांव में बैठे हुए देखे गए.
इनके मकान मालिक ने इन्हें कह दिया था कि घर में नहीं रह सकते. इसलिए छोटे-छोटे बच्चों को लेकर घर की तरफ निकल पड़े. 50 किलोमीटर पैदल सफर करने पर हाल ये है कि महिलाओं के पैरों में छाले पड़ गए हैं.
दादरी से पुलिस ने लौटाया
गाजियाबाद के भोपुरा में रह रहे प्रवासी मजदूरों के यह परिवार पैदल दादरी पहुंचे थे कि वहां से पुलिस ने वापस भगा दिया. इसके बाद ये लोग वापस गाजियाबाद की तरफ चल दिए. छोटे-छोटे बच्चों के साथ चले इन परिवारों के पास खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है.
मासूम बच्ची और उसके पिता और मां ने बताया कि कैसे पैरों में छाले पड़ गए हैं. खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है.
लगातार हो रहा पलायन
ऐसा नहीं है कि सिर्फ इन परिवारों को ही सड़क पर आना पड़ा है. ऐसे कई परिवार हैं जिनकी पलायन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसकी वजह यह है कि ज्यादातर मकान मालिकों का मजदूरों को घर से निकाल देना है.
मजदूर किराया नहीं दे पा रहे हैं इसलिए उन्हें अपने होमटाउन जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं मजदूरों को देखते ही पुलिस उन्हें रोड से भगा देती है. संकट की इस घड़ी में जाएं तो जाएं कहां? यह सवाल सबसे बड़ा है.