नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार को दूसरे चरण में 44 सेंटर्स पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिलाधिकारी ने टीकाकरण सेंटर्स पर पहुंचकर ड्राई रन का जायजा लिया. 16 जनवरी को यूपी में कोरोना का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने फुलप्रूफ व्यवस्था बनाई है.
जिले के 44 सेंटर्स पर ड्राई रन
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि आज जिले के 44 सेंटर पर ड्राई रन किया जा रहा है. जिले में ड्राई रन का यह दूसरा चरण है. जिले में ड्राई रन के हुए पहले चरण में काफी कमियां सामने आई थीं. जिनको दूसरे चरण में दूर किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी से जिले में कोरोना का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. टीकाकरण के पहले चरण के तहत जिले में सात वैक्सीनेशन सेंटर पर 700 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. कोरोना के टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
ये भी पढ़ें- चाइल्ड PGI में ड्राई रन शुरू, 16 को नोएडा में आएगी कोरोना वैक्सीन
वैक्सीनेशन सेंटर पर वेटिंग रूम की होगी व्यवस्था
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनशन सेंटर पर वेटिंग रूम की व्यवस्था होगी. जहां व्यक्ति को एक फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगाने के बाद दूसरे कमरे में व्यक्ति को करीब 30 मिनट तक बैठाया जाए. जिसमें देखा जाएगा कि वैक्सीन का किसी प्रकार का कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा है. अगर रिएक्शन का कोई संकेत देखने को मिलता है तो तुरंत इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.