नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मेरठ मंडल के ड्रग इंस्पेक्टर ने एक घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घर में अवैध रूप से रखी हुई लाखों रुपए की दवाइयां बरामद की गई हैं. औषधि विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर वीरेंद्र सिंह का कहना है कि दवाइयों के नकली होने की भी आशंका है.
मकान का मालिक मौके से फरार हो गया है. मसूरी पुलिस आरोपी मकान मालिक की तलाश कर रही है. दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. ताकि उनके असली और नकली के होने के बीच का फर्क पता चल सके.
भारी मात्रा में अवैध दवाइयां मिलना बना बड़ा सवाल
कोरोना काल में दवाइयों की बिक्री को लेकर प्रशासन की ओर से काफी निगरानी की जा रही है. लेकिन उसी दौरान इतनी भारी मात्रा में अवैध दवाइयां कहां से आ गईं, यह सवाल बहुत बड़ा है. क्या मुनाफाखोर नकली दवाइयों का कारोबार करके लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने की तैयारी कर रहे थे? त्यौहारी सीजन में एक तरफ जहां मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री को लेकर सतर्कता अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं इसी बीच अवैध दवाइयां मिलना भी कई बड़े सवाल खड़े करता है.
जांच के लिए दवाइयों के जो सैंपल भेजे गए हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह दवाइयां नकली तो नहीं हैं. अगर दवाइयां नकली पाई जाती हैं, तो मामला बेहद गंभीर है. पुलिस इस विषय में भी जांच करेगी कि इन दवाइयों की सप्लाई कहां होनी थी?