नई दिल्ली/गाज़ियाबादः मंगलवार को होने वाले भारत बंद के चलते गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी का कहना है कि इंटेलिजेंस विंग को सक्रिय कर दिया गया है. जिले को 7 जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है. सीसीटीवी के साथ ड्रोन कैमरों से भी नज़र रखी जाएगी.
पुलिस के लिए बॉर्डर है चिंता का विषय
किसानों ने साफ कर दिया है कि सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भारत बंद रहेगा. एक गांव एक सड़क बंद करने की नीति पर भी किसान काम कर रहे हैं. ऐसे में कई जगह जाम लगने की खबरें भी आ सकती हैं. फिलहाल किसान गाजियाबाद में यूपी गेट पर डेरा जमाए हुए हैं. वहीं, पुलिस के लिए आनंद विहार सहित अन्य बॉर्डर की सुरक्षा बड़ी चिंता का विषय है.
ट्रैफिक पुलिस को जारी दिशा-निर्देश
राजधानी के साथ अन्य राज्यों के लिए भी भारत बंद बड़ी चुनौती है. ट्रैफिक के लिहाज़ से संबंधित अधिकारियों को ब्रीफ कर दिया गया है. इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग की. इसमें कोताही नहीं बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए.