नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूक्रेन और रूस में संकट के हालातों के बीच कई भारतीय भी फंसे हुए हैं. इनमें ज्यादातर भारतीय छात्र है, जो यूक्रेनियन विश्वविद्यालयों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हुए थे. ऐसे में इस आपदा जनक स्थिति में इन छात्रों समते अन्य प्रवासी भारतीयों के परिजन भी परेशान है. वहीं इनकी स्थिति भी अब बद से बदतर होती जा रही है.
यूक्रेन में फंसे इन तमाम लोगों में गाजियाबाद की रहने वाली एक छात्रा भी शामिल है. यूक्रेन में आए संकट के कारण छात्रा समेत इसके अन्य साथी डरे हुए हैं. इस माहाैल की बीच ये लोग वतन वापसी की मांग कर रहे हैं. रूस के हमले के बाद यूक्रेन का माहाैल भयावह हाे गया है. ऐसे में यहां फंसे छात्र इंटरनेट के माध्यम से लगातार अपने परिवार वालों के संपर्क में हैं.
इसे भी पढ़ेंः एयर इंडिया का विमान 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से रवाना, रात तक पहुंचेगा मुंबई
यूक्रेन में फंसी गाजियाबाद की इस छात्रा ने भी अपने परिवार वालों को वीडियो भेज खैर-खबर दी है. साथ ही वीडियो में छात्रा के साथी भी अपनी-अपनी आपबीती सुनाते दिख रहे हैं. वीडियो में वे बता रहा हैं कि यूक्रेन के हालात काफी गंभीर स्थिति में बने हुए हैं, रूस के हमले के बाद यूक्रेन में लगातार बमबारी हो रही है, जिससे वे डरे हुए हैं. अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए यह लोग बंकर में छिपने को मजबूर है. बावजूद इसके इन्हें किसी अनहोनी का डर सता रहा है.
इसे भी पढ़ेंः यूक्रेन में फंसे छात्राें ने सरकार से सुरक्षित निकाले जाने की लगाई गुहार
यूक्रेन में फंसे इन छात्रों को अब खाने-पीने की समस्या भी होने लगी है. लंबे समय से चल रहा राशन-पानी अब समाप्त हाे रहा है. इन छात्रों का कहाना है कि अब उन्हें राशन की परेशानी आने लगी है. वहीं पानी कि किल्लत से जीवन पर संकट गहराता जा रहा है. वीडियो में छात्र प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाते दिखाई दे रहे हैं. वे सरकार से मांग कर रहे है कि उन्हें जल्द से जल्द यहां से निकाला जाए. , वरना यह प
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप