नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले के मोदीनगर क्षेत्र में डबल स्टोरी मकान की छत गिरने से एक महिला समेत दो बच्चे घायल हो गए. हादसा मंगलवार दोपहर बाद का बताया जा रहा है. वहीं, परिवार के सदस्यों के पास छत न रहने से आसरे के लिये तरस रहे हैं.
जानकरी के अनुसार, संजय गुप्ता मोदीनगर क्षेत्र की डबल स्टोरी मकान नंबर 66/1 में पत्नी रेनू और दो बच्चे हर्ष और शिवम के साथ रहते हैं. संजय गुप्ता किसी कार्य से घर के बाहर गए हुए थे. घर में पत्नी और दोनों बच्चे टीवी देख रहे थे. तभी अचानक मकान की पूरी छत, उनके ऊपर आ गिरी. इसमें तीनों ही दब गए.
वहीं, दूसरी ओर लेंटर गिरने की तेज आवाज से संजय गुप्ता भी घर की तरफ भागे. पड़ोसियों की मदद से परिवार को दबे हुए मलबे से बाहर निकाला. इसके बाद पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल की ओर भागे. वहीं, अब मेहनत से बनाये आशियाने की जगह हर तरफ मलबा ही नजर आ रहा है. पीड़ित परिवार का पूरा घर उजड़ चुका है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: मकान की छत का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बची 3 बच्चों की जान
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: सीलन की वजह से दुकान की छत का हिस्सा गिरा