नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान भी कुछ लोग जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. गाजियाबाद में देखा गया कि वाहन चालक काले शीशे वाली गाड़ियों में घूम रहे हैं. इसी दौरान अधिकारियों की निगाह पड़ी और कई गाड़ियों के शीशों से काली फिल्म उतरवाई गई. ऐसे वाहन चालकों के चालान भी किए गए हैं. हैरत की बात ये है कि उत्तर प्रदेश में 2 दिन तक विशेष लॉकडाउन लगाया गया है, इस दौरान सबकुछ बंद रखा गया है.
नियम तोड़ने वालों का डबल चालान
नियम तोड़ने वाले लोगों का पुलिस डबल चालान कर रही है. खासकर उन लोगों का, जिनकी गाड़ियों पर काले शीशे हैं. क्योंकि एक तरफ लॉकडाउन के उल्लंघन का चालान किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ काले शीशे का चालान किया जा रहा है और काली फिल्म उतारकर उन्हें हिदायत दी जा रही है कि दोबारा इस तरह से शीशों पर काली फिल्म ना चढ़ाएं. अगर दोबारा इस तरह की गलती की, तो पूरी तरह से गाड़ी को सीज कर दिया जाएगा. बहस करने वाले लोगों की गाड़ियां भी सीज की जा रही हैं.