नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में आजकल बारिश हो रही है. इससे लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन ये बारिश उससे ज्यादा लोगों के लिए आफत भी ला रही है. अगर आधा-एक घंटे जमकर बारिश हो जाए तो स्थानी नगर पालिका परिषद की कलई धुल जाती है.
बरसात का मौसम शुरू होते ही मुरादनगर की ब्लॉक कॉलोनी का नजारा बदल जाता है. इस ब्लॉक कॉलोनी में होम्योपैथिक चिकित्सालय भी मौजूद है, जहां पर रोजाना मरीजों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन बरसात शुरू होने के बाद चिकित्सालय में बराबर में नगर पालिका परिषद का निर्माणाधीन नाला होने की वजह से पानी भर रहा है. इसकी वजह से होम्योपैथिक चिकित्सालय के डॉक्टरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने होम्योपैथिक चिकित्सालय में कार्यरत लोगों से की खास बातचीत की.
मुकेश कुमार ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सालय में दवाई लेने आने वाले पेशेंट दिक्कतों का सामना करते हुए आते हैं. लेकिन अब चिकित्सालय में नाले का गंदा पानी भर जाने से पेशेंट कुछ दिन तक नहीं आएंगे और जो कल आएंगे भी, इस मजबूरी में वापस लौट जाएंगे. लेकिन जो इमरजेंसी मरीज आएंगे, उनको पानी से होकर गुजरना पड़ेगा.
'अधिशासी अधिकारी ने किया था निरीक्षण'
इसके साथ ही मुकेश ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने ब्लॉक के आला अधिकारियों और मुरादनगर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को भी अवगत कराया था. जिन्होंने खुद मौके पर आकर उनको समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है. जिसकी वजह से गन्दा पानी उनके घरों में भी भर जाता है.