ETV Bharat / city

मुरादनगर: होम्योपैथिक चिकित्सालय में बरसात का गंदा पानी भरने से डॉक्टर-मरीज परेशान

मंगलवार की बारिश के बाद मुरादनगर स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय की हालत बदतर हो गई. बारिश के बाद पूरा चिकित्सालय जलमग्न हो गया. इस वजह से इलाज के लिए वहां आने वाले मरीजों और डॉक्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. होम्योपैथिक चिकित्सालय में कार्यरत मुकेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि बारिश के बाद चिकित्सालय में नाले का गंदा पानी भर जाता है. इसकी वजह से मरीजों को मजबूरी में अपने घर वापस लौटना पड़ता है.

Doctors and patients having trouble due to waterlogging in Muradnagar homoeopathic hospital
मुरादनगर नगर पालिका परिषद मुरादनगर होम्योपैथिक चिकित्सालय डॉक्टर मरीज गाजियाबाद बारिश जलभराव
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 3:13 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में आजकल बारिश हो रही है. इससे लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन ये बारिश उससे ज्यादा लोगों के लिए आफत भी ला रही है. अगर आधा-एक घंटे जमकर बारिश हो जाए तो स्थानी नगर पालिका परिषद की कलई धुल जाती है.


बरसात का मौसम शुरू होते ही मुरादनगर की ब्लॉक कॉलोनी का नजारा बदल जाता है. इस ब्लॉक कॉलोनी में होम्योपैथिक चिकित्सालय भी मौजूद है, जहां पर रोजाना मरीजों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन बरसात शुरू होने के बाद चिकित्सालय में बराबर में नगर पालिका परिषद का निर्माणाधीन नाला होने की वजह से पानी भर रहा है. इसकी वजह से होम्योपैथिक चिकित्सालय के डॉक्टरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने होम्योपैथिक चिकित्सालय में कार्यरत लोगों से की खास बातचीत की.

'चिकित्सालय में नहीं आ पाएंगे मरीज'
होम्योपैथिक चिकित्सालय में कार्यरत मुकेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि बरसात का मौसम शुरू होते ही यहां पर गंदा पानी भरा रहता है. पास ही में नगर पालिका परिषद का निर्माणाधीन नाला है. जिसमें पानी ओवरफ्लो होकर चिकित्सालय में भर जाता है. इसका अब तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है.'चिकित्सालय में नहीं आ पाएंगे मरीज'

मुकेश कुमार ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सालय में दवाई लेने आने वाले पेशेंट दिक्कतों का सामना करते हुए आते हैं. लेकिन अब चिकित्सालय में नाले का गंदा पानी भर जाने से पेशेंट कुछ दिन तक नहीं आएंगे और जो कल आएंगे भी, इस मजबूरी में वापस लौट जाएंगे. लेकिन जो इमरजेंसी मरीज आएंगे, उनको पानी से होकर गुजरना पड़ेगा.


'अधिशासी अधिकारी ने किया था निरीक्षण'

इसके साथ ही मुकेश ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने ब्लॉक के आला अधिकारियों और मुरादनगर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को भी अवगत कराया था. जिन्होंने खुद मौके पर आकर उनको समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है. जिसकी वजह से गन्दा पानी उनके घरों में भी भर जाता है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में आजकल बारिश हो रही है. इससे लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन ये बारिश उससे ज्यादा लोगों के लिए आफत भी ला रही है. अगर आधा-एक घंटे जमकर बारिश हो जाए तो स्थानी नगर पालिका परिषद की कलई धुल जाती है.


बरसात का मौसम शुरू होते ही मुरादनगर की ब्लॉक कॉलोनी का नजारा बदल जाता है. इस ब्लॉक कॉलोनी में होम्योपैथिक चिकित्सालय भी मौजूद है, जहां पर रोजाना मरीजों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन बरसात शुरू होने के बाद चिकित्सालय में बराबर में नगर पालिका परिषद का निर्माणाधीन नाला होने की वजह से पानी भर रहा है. इसकी वजह से होम्योपैथिक चिकित्सालय के डॉक्टरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने होम्योपैथिक चिकित्सालय में कार्यरत लोगों से की खास बातचीत की.

'चिकित्सालय में नहीं आ पाएंगे मरीज'
होम्योपैथिक चिकित्सालय में कार्यरत मुकेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि बरसात का मौसम शुरू होते ही यहां पर गंदा पानी भरा रहता है. पास ही में नगर पालिका परिषद का निर्माणाधीन नाला है. जिसमें पानी ओवरफ्लो होकर चिकित्सालय में भर जाता है. इसका अब तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है.'चिकित्सालय में नहीं आ पाएंगे मरीज'

मुकेश कुमार ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सालय में दवाई लेने आने वाले पेशेंट दिक्कतों का सामना करते हुए आते हैं. लेकिन अब चिकित्सालय में नाले का गंदा पानी भर जाने से पेशेंट कुछ दिन तक नहीं आएंगे और जो कल आएंगे भी, इस मजबूरी में वापस लौट जाएंगे. लेकिन जो इमरजेंसी मरीज आएंगे, उनको पानी से होकर गुजरना पड़ेगा.


'अधिशासी अधिकारी ने किया था निरीक्षण'

इसके साथ ही मुकेश ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने ब्लॉक के आला अधिकारियों और मुरादनगर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को भी अवगत कराया था. जिन्होंने खुद मौके पर आकर उनको समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है. जिसकी वजह से गन्दा पानी उनके घरों में भी भर जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.