नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-5 के लिए दिशानिर्देश जारी किये हैं. जिसके अनुसार आगामी 15 अक्टूबर से कई प्रकार की छूट दी जाएगी. जिसके तहत स्कूल कॉलेज भी खोले जाएंगे. बता दें कि गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार यूपी सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी की है. प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
नामित हुए नोडल अधिकारी
प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार 15 अक्टूबर से स्विमिंग पूल को खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने स्विमिंग पूल में निर्धारित मानकों को पूरा करने के लिए जिला खेलकूद अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है.
कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमा थिएटर, मल्टीप्लेक्स में निर्धारित दर्शकों के बैठने के लिए जारी निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनोरंजन कर अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है. जो कि 15 अक्टूबर तक निर्धारित मानकों को कंटेनमेंट जोन से बाहर सिनेमा थिएटर और मल्टीप्लेक्स में पूरा करेंगे.
इसी प्रकार शैक्षिक संस्थानों को 15 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से खोले जाने के निर्देश प्रदेश सरकार द्वारा गाइडलाइन में जारी किए गए हैं. जिलाधिकारी ने गाइडलाइन में दिए गए निर्देशों का पालन कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
जिला खेलकूद अधिकारी, उपायुक्त मनोरंजन कर, जिला विद्यालय निरीक्षक को जारी गाइडलाइन में में दिए गए मानकों को शत-प्रतिशत पूरा कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं.