नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली में वैक्सीन (vaccination in delhi) नहीं मिलने से परेशान लोग (Delhiites) अब एनसीआर में भी वैक्सीन (vaccination in ncr) के लिए भटक रहे हैं. ऐसे ही कुछ लोग गाजियाबाद में इंदिरापुरम स्थित वैक्सीनेशन सेंटर (indirapuram vaccination center) पर पहुंचे जिनका कहना है कि दिल्ली में वैक्सीन के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है.
वैक्सीन नहीं लगने से राधिका थी परेशान
दिल्ली की रहने वाली राधिका ने बताया कि दिल्ली में करीब 20 दिनों तक वैक्सीनेशन के लिए भटकने के बाद इन्हें इंदिरापुरम में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर स्लॉट मिल पाया जिसके बाद वह तुरंत अपने दोनों बच्चों के साथ इंदिरापुरम आई और दोनों बच्चों के साथ खुद को वैक्सीन लगवाई.
ये भी पढ़ें: Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी
मनोज को भी राजधानी में हाथ लगी निराशा
दिल्ली के रहने वाले मनोज भी लगातार दिल्ली में वैक्सीन के लिए भटक रहे थे लेकिन स्लॉट नहीं मिल रहा था जिसके बाद गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी मिली तो यहां तुरंत दौड़े चले आए. उनका कहना है यहां आसानी से वैक्सीनेशन हो रहा है.
1 दिन में 4000 लोगों को वैक्सीन
बता दें कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम के प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार को मैक्स अस्पताल ने वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की. अस्पताल का दावा है कि 1 दिन में यहां करीब 3000 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वहीं अस्पताल का दावा है कि अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर रोजाना 1000 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Unlock: अनलॉक शुरू होते ही दिल्ली लौटने लगे प्रवासी मजदूर