नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार से जनपद गाजियाबाद की दिल्ली से सटी सीमाओं पर लॉकडाउन का सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है. जिसमें बुधवार के मुकाबले आज सीमा पर अनावश्यक आवागमन करने वालों में काफी कमी आई है और जनता का पूरा सहयोग पुलिस-प्रशासन को मिल रहा है.
जिला प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
गाजियाबाद में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज ऐसे पाए गए हैं, जो दिल्ली किसी ना किसी कारणों से गए हुए थे. जिसके बाद सोमवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने आदेश पारित कर अग्रिम आदेशों तक दिल्ली गाजियाबाद के बीच आवागमन को पूरी तरह से (आवश्यक वस्तुओं और अपरिहार्य कारणों को छोड़कर) प्रतिबंधित कर दिया गया था.
बॉर्डर पर आवागमन में आई कमी
हालांकि मंगलवार को दिल्ली यूपी बॉर्डर पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, लेकिन बुधवार को स्थिति पूरी तरह से सामान्य रही. उसकी तुलना में आज बॉर्डर पर आवागमन करने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है. जिससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन की ओर से हो रही सख्ती के बाद अनावश्यक रूप से हो रहा आवागमन बॉर्डर से पूरी तरह से समाप्त हो गया है.