ETV Bharat / city

दिल्ली से UP में घुस जान बचाने की जुगत में था बदमाश, पुलिस ने एनकाउंटर कर दबोचा - गाजियाबाद क्राइम न्यूज

दिल्ली पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए हत्या के एक आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी का पीछा करते हुए गाजियाबाद पहुंची दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

delhi police arrested murder case accused loni ghaziabad
दिल्ली से UP में घुस जान बचाने की जुगत में था बदमाश, पुलिस ने एनकाउंटर कर दबोचा
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 12:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में हत्या की वारदात को अंजाम देकर भागे बदमाश का दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी तक पीछा किया. पीछा करते हुए पुलिस लोनी के गढ़ी कटैया गांव की गली में पहुंची, जहां पर बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी.

घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को दिल्ली के अस्पताल में एडमिट करा दिया है. बता दें कि पकड़ा गया बदमाश मोहित दिल्ली के उस्मानपुर से हत्या करके फरार हुआ था. गांव में हुई मुठभेड़ के बाद कुछ देर के लिए ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, इस बीच गाजियाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

हत्या का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार

सोनिया विहार में छुपा हुआ था आरोपी

बताया जा रहा है कि उस्मानपुर से भागने के बाद बदमाश मोहित दिल्ली के सोनिया विहार में छुपा हुआ था. सोनिया विहार का इलाका लोनी से सटा हुआ है. पुलिस को बदमाश की लोकेशन मिली और सोनिया विहार तक पहुंची, लेकिन बदमाश काफी तेजी से वहां से भाग निकला. इसके बाद उसने लोनी में प्रवेश कर दिया, लेकिन पुलिस ने लगातार उसको फॉलो किया.

पुलिस ने एनकाउंटर कर दबोचा

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के खंजरपुर गांव में किसान की गोली मारकर हत्या



दिल्ली पुलिस के जवान अमन बैंसला ने दिखाई बहादुरी
बताया जा रहा है कि बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार था और गांव में घुसने का मकसद यह था कि ग्रामीण इलाके में पुलिस उसे नहीं तलाश पाएगी और उसे कोई छुपने की जगह मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. दिल्ली पुलिस की टीम में शामिल जवान अमन बैंसला की बहादुरी भी इस पूरे मामले में सामने आई है, जिसने जमकर बदमाश का मुकाबला किया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में हत्या की वारदात को अंजाम देकर भागे बदमाश का दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी तक पीछा किया. पीछा करते हुए पुलिस लोनी के गढ़ी कटैया गांव की गली में पहुंची, जहां पर बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी.

घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को दिल्ली के अस्पताल में एडमिट करा दिया है. बता दें कि पकड़ा गया बदमाश मोहित दिल्ली के उस्मानपुर से हत्या करके फरार हुआ था. गांव में हुई मुठभेड़ के बाद कुछ देर के लिए ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, इस बीच गाजियाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

हत्या का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार

सोनिया विहार में छुपा हुआ था आरोपी

बताया जा रहा है कि उस्मानपुर से भागने के बाद बदमाश मोहित दिल्ली के सोनिया विहार में छुपा हुआ था. सोनिया विहार का इलाका लोनी से सटा हुआ है. पुलिस को बदमाश की लोकेशन मिली और सोनिया विहार तक पहुंची, लेकिन बदमाश काफी तेजी से वहां से भाग निकला. इसके बाद उसने लोनी में प्रवेश कर दिया, लेकिन पुलिस ने लगातार उसको फॉलो किया.

पुलिस ने एनकाउंटर कर दबोचा

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के खंजरपुर गांव में किसान की गोली मारकर हत्या



दिल्ली पुलिस के जवान अमन बैंसला ने दिखाई बहादुरी
बताया जा रहा है कि बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार था और गांव में घुसने का मकसद यह था कि ग्रामीण इलाके में पुलिस उसे नहीं तलाश पाएगी और उसे कोई छुपने की जगह मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. दिल्ली पुलिस की टीम में शामिल जवान अमन बैंसला की बहादुरी भी इस पूरे मामले में सामने आई है, जिसने जमकर बदमाश का मुकाबला किया.

Last Updated : Jun 11, 2021, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.