नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के लोनी थाना क्षेत्र के डीएलएफ इलाके में दुकान बंद करके घर जा रहे सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस बीच मौके से भाग रहे दो आरोपियों में से एक आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी नशे में था. उससे एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. मृतक सर्राफा व्यापारी दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला था. Delhi bullion trader shot dead in Ghaziabad
गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज ने बताया कि सर्राफा व्यापारी सकेंद्र यादव दुकान अपनी ज्वेलरी शॉप बंद करके दिल्ली वापस जा रहे थे. इलाके में मां विंध्यवासिनी ज्वेलर के नाम से उनकी दुकान है. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की गई. मारपीट के दौरान ही काफी भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन बदमाशों ने चाकू से वार किया और गोली भी चलाई. एक गोली बदमाशों ने सकेंद्र की तरफ चलाई. जो उनको लगी. वह घायल हो गए. हालांकि इस बीच भीड़ ने भी काफी दिलेरी दिखाई. भागते हुए बदमाशों में से एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस भी आ गई और पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा. वारदात के पीछे का कारण साफ नहीं है. जिस समय सकेंद्र अपनी दुकान से निकले थे उनके पास दुकान से संबंधित कुछ कीमती गहने आदि मौजूद थे. लेकिन लोगों की भीड़ एकत्रित होने की वजह से बदमाश वह सामान लूट नहीं पाए.
ये भी पढ़ेंः दोस्त ने कर दिया यार का कत्ल, फोन से इंस्टा पर कर रहा पोस्ट
एसएसपी ने बताया कि घायल सर्राफा व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनका कहना है कि जो आरोपी पकड़ा गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. किसी सामान की लूट नहीं हुई है. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपियों की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप