ETV Bharat / city

कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के बीच कोऑर्डिनेशन बैठक, ट्रैफिक डायवर्जन पर हुई चर्चा

कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों की दिल्ली पुलिस अधिकारियों के बीच कोऑर्डिनेशन बैठक हुई. इस बैटक में ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर दोनों पुलिस टीमों के बीच चर्चा हुई.

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 2:14 PM IST

Delhi and Ghaziabad Police meeting
Delhi and Ghaziabad Police meeting

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कावड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस और दिल्ली पुलिस के बीच कोऑर्डिनेशन बैठक हुई. दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दफ्तर में यह बैठक हुई. दिल्ली के ज्वाइंट सीपी, एडिशनल सीपी, समेत गाजियाबाद पुलिस के एसएसपी, एएसपी और डीसीपी भी इस मीटिंग में शामिल हुए.

कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट काफी जरूरी है. गाजियाबाद पुलिस ने जानकारी दी है कि 16 तारीख की मध्यरात्रि से मेरठ रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. वहीं 21 तारीख के बाद ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के दोहाई एग्जिट को भी बंद कर दिया जाएगा.

Delhi and Ghaziabad Police meeting
दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस मीटिंग

कावड़ यात्रा को लेकर आतंकी अलर्ट

दो साल बाद कावड़ यात्रा फिर से हो रही है, जिसके लिए सुरक्षा के लिए सभी एजेंसियां अलर्ट हैं. इनपुट है कि कावड़ यात्रा पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. इसके चलते यूपी और दिल्ली पुलिस कोऑर्डिनेशन करके काम करना चाहती है. क्योंकि कावड़ यात्रा दोनों राज्यों से होकर गुजरती है. हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस आ रहे कांवड़िए दिल्ली और हरियाणा या अन्य राज्यों में लौटते हैं, तो वह दिल्ली में प्रवेश करते हैं. यूपी के गाजियाबाद की सीमा से यह प्रवेश किया जाता है. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्य रूप से मीटिंग में चर्चा हुई. गाजियाबाद पुलिस ने अपना ट्रैफिक डायवर्ट प्लान भी दिल्ली पुलिस को बताया. आईए आपको बताते हैं कब से डाइवर्ट है और इन रास्तों को अवॉयड करना है.

Delhi and Ghaziabad Police meeting
दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस मीटिंग

भारी वाहनों के लिए 15 तारीख की रात 12:00 बजे से 27 तारीख की सुबह 8:00 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा.

  1. मेरठ, मुरादनगर, मोदीनगर से एएएलडी, मोहननगर, मेरठ तिराहा की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहन नहीं चलेंगे.
  2. दिल्ली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन महाराजपुर बॉर्डर/ ज्ञानी बॉर्डर/ तुलसी निकेतन/ लोनी तिराहा से होकर गाजियाबाद शहर की तरफ नहीं आ सकेंगे. उपरोक्त सभी भारी वाहन NH-53 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) का प्रयोग कर गाजीपुर मण्डी से यूपी गेट होते हुए NH-3 (दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे) होकर आवागमन कर सकेंगे.
  3. दिल्ली-मथुरा-बदरपुर की तरफ से दिल्ली होकर बुलंदशहर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद न आकर ओखला बैराज, डीएनडी पुल व नोएडा मोड़, जनपद गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश कर एक्स्प्रेस वे होकर बेटर नौएडा-कासना-श्यामनगर मण्डी होते हुए सिकन्द्राबाद में GT रोड़ पर आकर बुलंदशहर की तरफ से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  4. इसी प्रकार बुलंदशहर की ओर से गाजियाबाद होकर दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद न आकर श्यामनगर मण्डी होते हुए कासना-ग्रेटर नोएडा-एक्स्प्रेस वे होकर ओखला बैराज डीएनडी फ्लाईओवर एवं नोएडा मोड़ से दिल्ली जा सकेंगे.
  5. लोनी बॉर्डर/ पुस्ता रोड की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन लोनी कस्बे की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी भारी वाहन NH-55 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) का प्रयोग कर गाजीपुर मण्डी से यूपी गेट होते हुए NH-24/09 का प्रयोग कर आवागमन कर सकेंगे.
  6. लोनी तिराहा से टीला मोड/ भोपुरा की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
  7. दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर भारी वाहन बागप्त की ओर से लोनी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. उपरोक्त वाहन ट्रोनिका सिटी से दिल्ली की ओर अवागमन करेंगे.
  8. गाजियाबाद से मोदीनगर जाने व आने वाले वाहन हापुड़ चुंगी, आत्माराम स्टील, पिलखुआ से अव्वलपुर, फरीदपुर होते हुए मोदीनगर जायेंगे और इसी मार्ग से वापस आयेंगे.
  9. गजियाबाद से मुरादनगर जाने व आने वाले वाहन आत्माराम स्टील से होकर बसना से कन्नौजा, अर्डिनेन्स फॅक्ट्री होते हुए मुरादनगर जायेंगे एवं इसी मार्ग से वापस आयेंगे.
  10. यूनरी गेट की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिनका गंतव्य स्थल बुलंदशहर है. लाल कुआं से उतरकर बुलंदशहर की और आवागमन कर सकेंगे.
  11. मेरठ से आने पाते भारी पाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा. इसी प्रकार डासना से मेरठ की और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रबन्धित रहेगा.
  12. सभी प्रकार के भारी वाहन जिनका गंतव्य स्थल अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ आदि है ये सभी भारी वाहन डासना इंटरसैक्शन से इंस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर बुलन्दशहर/ यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  13. दिल्ली से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिनको हापूड, मेरठ, मुजफ्फरनगर हरिद्वार, देहरादून जाना है वो डासना से उतरकर पिलखुआ हपुड़ से होकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. 15- गंगनहर पर किसी प्रकार का कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा. इसी प्रकार गंगनहर से पाईपलाईन मर्ग से टीला मोड़ तक एवं टीला मोड से पाईपलाईन मार्ग होते हुए गंगनहर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
  14. ईस्टन पेरिफेरल मार्ग से आने वाले भारी वाहन पलवल या कुण्डली की ओर से आने वाले, जो मुरादनगर मोदीनगर मेरठ व गाजियाबाद की ओर जाना चाहते हैं जो वाहन दुहाई पर नहीं उतर सकेंगे ये वाहन डासना पेरीफेरल उत्तर से उतरकर दिल्ली जाने वाले NH-9 का प्रयोग करेंगे तथा मुरादनगर, मंदीनगर, मेरठ की ओर जाने वाले वाइन पिलखुआ, हुपुड की और होते हुए जायेंगे.
  15. बुलंदशहर से गाजियाबाद शहर की ओर लाल कुआं से भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. परन्तु NH-9(दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे) का प्रयोग कर दिल्ली की ओर जा सकते हैं.
  16. डासना से गाजियाबाद शहर की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, डासना से NH-9 (दिल्ली नेरठ एक्सप्रेस-वे) का प्रयोग कर दिल्ली और हापुड़ की की ओर जा सकेंगे.
  17. मोहननगर से भोपूरा/ ज्ञानी बॉर्डर सीमा चौकी की ओर जाने के लिये वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
  18. NH-9 (दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे) से गौर ग्रीन/ खोडा/ सैक्टर 62 सीआईएसएफ/ छिजारसी/ कनावनी पुश्ता से इन्द्रापुरम क्षेत्र में नीचे की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.

हल्के वाहनों के लिए गाइडलाइन

  1. हल्के वाहन गाजियाबाद से मेरठ NH-34 (पूर्व में NH-58) जाने वाली लेन (अप लेन में) दिनांक-16.07.2022 को रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 21.07.2022 को प्रातः 08:00 बजे तक एक ही लेन में दोनों तरफ के हल्के वाहन (जैसे-कार मोटर साईकिल) जनपद गाजियाबाद की सीमा में आगमन कर सकेंगे. किन्तु दिनांक 21.07.2022 को प्रातः 08:00 बजे से दिनांक - 27.07.2022 की प्रातः 08:00 बजे तक उक्त मार्ग सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.
  2. प्रतिबन्धित अवधि में हल्के वाहन भी भारी वाहनों के निर्धारित मार्गों पर ही चलेंगे.
  3. मुरादनगर पाईप लाईन मार्ग पर टीला मोड/ लोनी की ओर तथा इसी प्रकार टीला मोड़ की ओर से मुरादनगर पाईप लाईन मार्ग पर दिनांक 21.07.2022 को रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 27.07.2022 की प्रातः 08:00 बजे तक हल्के वाहनों का आवागमन पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
  4. ईर्स्टन पेरिफेरल मार्ग से आने वाले हल्के वाहन जो मोदीनगर व गाजियाबाद की ओर जाना चाहते हैं इन वाहनों का दुहाई NH-34 पर दिनांक 21.07.2022 की रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 27.07.2022 की प्रातः 08:00 बजे तक पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगा। ये वाहन केवल डासना उतार से उतर कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
  5. चौधरी मोड़ से घंटाघर की ओर जस्सीपुरा मोड़ तक तथा नया बस अड्डा से जस्सीपुरा मोड़ तक एंव गऊशाला तिराहे तथा हापुड़ तिराहे से किसी भी वाहन के दूधेश्वर नाथ मन्दिर की ओर आने/जाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा. इसके अतिरिक्त पटेलनगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
  6. रेलवे स्टेशन रोड, किराना मण्डी, रमतेराम रोड, घण्टाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट, गन्दा नाला की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को चौधरी मोड़ होते हुए अपने गंतव्य को भेजा जायेगा इन वाहनों को दूधेश्वर नाथ मन्दिर की ओर नहीं आने दिया जायेगा.
  7. एएलटी फ्लाईओवर (सेक्टर-23 फ्लाईओवर) से मेरठ रोड पर किसी भी भारी वाहन को नहीं आने दिया जायेगा. इसी प्रकार संजय- गीता चौक, घूंकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, पटेलनगर की ओर से किसी भी वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (पूर्व में NH-58) मेरठ रोड पर नहीं आने दिया जायेगा.
  8. हापुड़ तिराहा से मेरठ तिराहा व मोहननगर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. समस्त प्रकार के वाहनों को पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ होते हुये डायवर्ट कर NH-09/24 से होते हुये अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा और वसुन्धरा फ्लाईओवर से मोहननगर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जायेगा. मोहननगर से आने वाले वाहन वसुन्धरा फ्लाईओवर से बुद्धचौक वसुन्धरा, कनावनी व सी.आई.एस.एफ NH-24/9 होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगें.
  9. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर चढ़ाव से दिल्ली की ओर वाहन जा सकते हैं.
  10. हापुड़ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन डासना से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (एनएच-09), NH-24 का प्रयोग कर दिल्ली जा सकते हैं.
  11. ऐलीवेटिड मार्ग पर दोनो ओर वाहनों का आवागमन दिनांक 21.07.2022 को प्रातः 08:00 बजे से दिनांक - 27.07.2022 की प्रातः 08:00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कावड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस और दिल्ली पुलिस के बीच कोऑर्डिनेशन बैठक हुई. दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दफ्तर में यह बैठक हुई. दिल्ली के ज्वाइंट सीपी, एडिशनल सीपी, समेत गाजियाबाद पुलिस के एसएसपी, एएसपी और डीसीपी भी इस मीटिंग में शामिल हुए.

कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट काफी जरूरी है. गाजियाबाद पुलिस ने जानकारी दी है कि 16 तारीख की मध्यरात्रि से मेरठ रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. वहीं 21 तारीख के बाद ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के दोहाई एग्जिट को भी बंद कर दिया जाएगा.

Delhi and Ghaziabad Police meeting
दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस मीटिंग

कावड़ यात्रा को लेकर आतंकी अलर्ट

दो साल बाद कावड़ यात्रा फिर से हो रही है, जिसके लिए सुरक्षा के लिए सभी एजेंसियां अलर्ट हैं. इनपुट है कि कावड़ यात्रा पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. इसके चलते यूपी और दिल्ली पुलिस कोऑर्डिनेशन करके काम करना चाहती है. क्योंकि कावड़ यात्रा दोनों राज्यों से होकर गुजरती है. हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस आ रहे कांवड़िए दिल्ली और हरियाणा या अन्य राज्यों में लौटते हैं, तो वह दिल्ली में प्रवेश करते हैं. यूपी के गाजियाबाद की सीमा से यह प्रवेश किया जाता है. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्य रूप से मीटिंग में चर्चा हुई. गाजियाबाद पुलिस ने अपना ट्रैफिक डायवर्ट प्लान भी दिल्ली पुलिस को बताया. आईए आपको बताते हैं कब से डाइवर्ट है और इन रास्तों को अवॉयड करना है.

Delhi and Ghaziabad Police meeting
दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस मीटिंग

भारी वाहनों के लिए 15 तारीख की रात 12:00 बजे से 27 तारीख की सुबह 8:00 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा.

  1. मेरठ, मुरादनगर, मोदीनगर से एएएलडी, मोहननगर, मेरठ तिराहा की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहन नहीं चलेंगे.
  2. दिल्ली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन महाराजपुर बॉर्डर/ ज्ञानी बॉर्डर/ तुलसी निकेतन/ लोनी तिराहा से होकर गाजियाबाद शहर की तरफ नहीं आ सकेंगे. उपरोक्त सभी भारी वाहन NH-53 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) का प्रयोग कर गाजीपुर मण्डी से यूपी गेट होते हुए NH-3 (दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे) होकर आवागमन कर सकेंगे.
  3. दिल्ली-मथुरा-बदरपुर की तरफ से दिल्ली होकर बुलंदशहर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद न आकर ओखला बैराज, डीएनडी पुल व नोएडा मोड़, जनपद गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश कर एक्स्प्रेस वे होकर बेटर नौएडा-कासना-श्यामनगर मण्डी होते हुए सिकन्द्राबाद में GT रोड़ पर आकर बुलंदशहर की तरफ से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  4. इसी प्रकार बुलंदशहर की ओर से गाजियाबाद होकर दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद न आकर श्यामनगर मण्डी होते हुए कासना-ग्रेटर नोएडा-एक्स्प्रेस वे होकर ओखला बैराज डीएनडी फ्लाईओवर एवं नोएडा मोड़ से दिल्ली जा सकेंगे.
  5. लोनी बॉर्डर/ पुस्ता रोड की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन लोनी कस्बे की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी भारी वाहन NH-55 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) का प्रयोग कर गाजीपुर मण्डी से यूपी गेट होते हुए NH-24/09 का प्रयोग कर आवागमन कर सकेंगे.
  6. लोनी तिराहा से टीला मोड/ भोपुरा की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
  7. दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर भारी वाहन बागप्त की ओर से लोनी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. उपरोक्त वाहन ट्रोनिका सिटी से दिल्ली की ओर अवागमन करेंगे.
  8. गाजियाबाद से मोदीनगर जाने व आने वाले वाहन हापुड़ चुंगी, आत्माराम स्टील, पिलखुआ से अव्वलपुर, फरीदपुर होते हुए मोदीनगर जायेंगे और इसी मार्ग से वापस आयेंगे.
  9. गजियाबाद से मुरादनगर जाने व आने वाले वाहन आत्माराम स्टील से होकर बसना से कन्नौजा, अर्डिनेन्स फॅक्ट्री होते हुए मुरादनगर जायेंगे एवं इसी मार्ग से वापस आयेंगे.
  10. यूनरी गेट की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिनका गंतव्य स्थल बुलंदशहर है. लाल कुआं से उतरकर बुलंदशहर की और आवागमन कर सकेंगे.
  11. मेरठ से आने पाते भारी पाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा. इसी प्रकार डासना से मेरठ की और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रबन्धित रहेगा.
  12. सभी प्रकार के भारी वाहन जिनका गंतव्य स्थल अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ आदि है ये सभी भारी वाहन डासना इंटरसैक्शन से इंस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर बुलन्दशहर/ यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  13. दिल्ली से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिनको हापूड, मेरठ, मुजफ्फरनगर हरिद्वार, देहरादून जाना है वो डासना से उतरकर पिलखुआ हपुड़ से होकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. 15- गंगनहर पर किसी प्रकार का कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा. इसी प्रकार गंगनहर से पाईपलाईन मर्ग से टीला मोड़ तक एवं टीला मोड से पाईपलाईन मार्ग होते हुए गंगनहर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
  14. ईस्टन पेरिफेरल मार्ग से आने वाले भारी वाहन पलवल या कुण्डली की ओर से आने वाले, जो मुरादनगर मोदीनगर मेरठ व गाजियाबाद की ओर जाना चाहते हैं जो वाहन दुहाई पर नहीं उतर सकेंगे ये वाहन डासना पेरीफेरल उत्तर से उतरकर दिल्ली जाने वाले NH-9 का प्रयोग करेंगे तथा मुरादनगर, मंदीनगर, मेरठ की ओर जाने वाले वाइन पिलखुआ, हुपुड की और होते हुए जायेंगे.
  15. बुलंदशहर से गाजियाबाद शहर की ओर लाल कुआं से भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. परन्तु NH-9(दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे) का प्रयोग कर दिल्ली की ओर जा सकते हैं.
  16. डासना से गाजियाबाद शहर की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, डासना से NH-9 (दिल्ली नेरठ एक्सप्रेस-वे) का प्रयोग कर दिल्ली और हापुड़ की की ओर जा सकेंगे.
  17. मोहननगर से भोपूरा/ ज्ञानी बॉर्डर सीमा चौकी की ओर जाने के लिये वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
  18. NH-9 (दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे) से गौर ग्रीन/ खोडा/ सैक्टर 62 सीआईएसएफ/ छिजारसी/ कनावनी पुश्ता से इन्द्रापुरम क्षेत्र में नीचे की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.

हल्के वाहनों के लिए गाइडलाइन

  1. हल्के वाहन गाजियाबाद से मेरठ NH-34 (पूर्व में NH-58) जाने वाली लेन (अप लेन में) दिनांक-16.07.2022 को रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 21.07.2022 को प्रातः 08:00 बजे तक एक ही लेन में दोनों तरफ के हल्के वाहन (जैसे-कार मोटर साईकिल) जनपद गाजियाबाद की सीमा में आगमन कर सकेंगे. किन्तु दिनांक 21.07.2022 को प्रातः 08:00 बजे से दिनांक - 27.07.2022 की प्रातः 08:00 बजे तक उक्त मार्ग सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.
  2. प्रतिबन्धित अवधि में हल्के वाहन भी भारी वाहनों के निर्धारित मार्गों पर ही चलेंगे.
  3. मुरादनगर पाईप लाईन मार्ग पर टीला मोड/ लोनी की ओर तथा इसी प्रकार टीला मोड़ की ओर से मुरादनगर पाईप लाईन मार्ग पर दिनांक 21.07.2022 को रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 27.07.2022 की प्रातः 08:00 बजे तक हल्के वाहनों का आवागमन पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
  4. ईर्स्टन पेरिफेरल मार्ग से आने वाले हल्के वाहन जो मोदीनगर व गाजियाबाद की ओर जाना चाहते हैं इन वाहनों का दुहाई NH-34 पर दिनांक 21.07.2022 की रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 27.07.2022 की प्रातः 08:00 बजे तक पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगा। ये वाहन केवल डासना उतार से उतर कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
  5. चौधरी मोड़ से घंटाघर की ओर जस्सीपुरा मोड़ तक तथा नया बस अड्डा से जस्सीपुरा मोड़ तक एंव गऊशाला तिराहे तथा हापुड़ तिराहे से किसी भी वाहन के दूधेश्वर नाथ मन्दिर की ओर आने/जाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा. इसके अतिरिक्त पटेलनगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
  6. रेलवे स्टेशन रोड, किराना मण्डी, रमतेराम रोड, घण्टाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट, गन्दा नाला की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को चौधरी मोड़ होते हुए अपने गंतव्य को भेजा जायेगा इन वाहनों को दूधेश्वर नाथ मन्दिर की ओर नहीं आने दिया जायेगा.
  7. एएलटी फ्लाईओवर (सेक्टर-23 फ्लाईओवर) से मेरठ रोड पर किसी भी भारी वाहन को नहीं आने दिया जायेगा. इसी प्रकार संजय- गीता चौक, घूंकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, पटेलनगर की ओर से किसी भी वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (पूर्व में NH-58) मेरठ रोड पर नहीं आने दिया जायेगा.
  8. हापुड़ तिराहा से मेरठ तिराहा व मोहननगर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. समस्त प्रकार के वाहनों को पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ होते हुये डायवर्ट कर NH-09/24 से होते हुये अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा और वसुन्धरा फ्लाईओवर से मोहननगर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जायेगा. मोहननगर से आने वाले वाहन वसुन्धरा फ्लाईओवर से बुद्धचौक वसुन्धरा, कनावनी व सी.आई.एस.एफ NH-24/9 होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगें.
  9. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर चढ़ाव से दिल्ली की ओर वाहन जा सकते हैं.
  10. हापुड़ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन डासना से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (एनएच-09), NH-24 का प्रयोग कर दिल्ली जा सकते हैं.
  11. ऐलीवेटिड मार्ग पर दोनो ओर वाहनों का आवागमन दिनांक 21.07.2022 को प्रातः 08:00 बजे से दिनांक - 27.07.2022 की प्रातः 08:00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.