नई दिल्ली/गाजियाबादः मसूरी इलाके की नहर से 4 दिन पहले गुमशुदा हुई युवती की लाश बरामद की गई है. 24 तारीख को युवती अपने घर से संदिग्ध हालत में गायब हो गई थी. बाद में लोगों की सूचना पर पता चला था कि युवती नहर में गिर गई है. तब से एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस युवती की तलाश कर रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 दिन बाद युवती की लाश बरामद कर ली गई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवती मानसिक रूप से भी परेशान थी.
आत्महत्या के एंगल पर भी जांच
पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इसमें आत्महत्या का एंगल भी शामिल है. जिस समय युवती घर से लापता हुई थी, उस समय की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस देख रही है. परिवार के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. वहीं, चश्मदीदों से भी बात की जा रही है कि किन हालातों में युवती नहर में गिरी थी.
ये भी पढ़ेंः2 साल के मासूम को लेकर जा रही महिला की चाकू से गोदकर हत्या
मौत का कहर बन रही नहर
मसूरी और मुरादनगर गंग नहर से आए दिन हादसे की खबरें सामने आती रहती हैं. लोग यहां पर डेथ पॉइंट बना चुके हैं. कई बार लोग आत्महत्या के लिए नहर को चुन लेते हैं, तो कई बार तेज रफ्तार गाड़ियां इसमें गिर जाती हैं. पूरे साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो दर्जनों लोग इसी नहर में अपनी जान गंवा बैठते हैं.