ETV Bharat / city

गाजियाबादः मसूरी में नहर से मिली 4 दिन से लापता युवती की लाश - गाजियाबाद में मिली युवती की लाश

मसूरी इलाके की नहर से 4 दिन पहले गुमशुदा हुई युवती की लाश बरामद की गई है. 24 तारीख को युवती अपने घर से संदिग्ध हालत में गायब हो गई थी. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Team searching for a girl in the canal
नहर में युवती को तलाश करती टीम
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मसूरी इलाके की नहर से 4 दिन पहले गुमशुदा हुई युवती की लाश बरामद की गई है. 24 तारीख को युवती अपने घर से संदिग्ध हालत में गायब हो गई थी. बाद में लोगों की सूचना पर पता चला था कि युवती नहर में गिर गई है. तब से एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस युवती की तलाश कर रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 दिन बाद युवती की लाश बरामद कर ली गई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवती मानसिक रूप से भी परेशान थी.

नहर से मिली लापता युवती की लाश


आत्महत्या के एंगल पर भी जांच
पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इसमें आत्महत्या का एंगल भी शामिल है. जिस समय युवती घर से लापता हुई थी, उस समय की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस देख रही है. परिवार के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. वहीं, चश्मदीदों से भी बात की जा रही है कि किन हालातों में युवती नहर में गिरी थी.


ये भी पढ़ेंः2 साल के मासूम को लेकर जा रही महिला की चाकू से गोदकर हत्या



मौत का कहर बन रही नहर
मसूरी और मुरादनगर गंग नहर से आए दिन हादसे की खबरें सामने आती रहती हैं. लोग यहां पर डेथ पॉइंट बना चुके हैं. कई बार लोग आत्महत्या के लिए नहर को चुन लेते हैं, तो कई बार तेज रफ्तार गाड़ियां इसमें गिर जाती हैं. पूरे साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो दर्जनों लोग इसी नहर में अपनी जान गंवा बैठते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः मसूरी इलाके की नहर से 4 दिन पहले गुमशुदा हुई युवती की लाश बरामद की गई है. 24 तारीख को युवती अपने घर से संदिग्ध हालत में गायब हो गई थी. बाद में लोगों की सूचना पर पता चला था कि युवती नहर में गिर गई है. तब से एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस युवती की तलाश कर रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 दिन बाद युवती की लाश बरामद कर ली गई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवती मानसिक रूप से भी परेशान थी.

नहर से मिली लापता युवती की लाश


आत्महत्या के एंगल पर भी जांच
पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इसमें आत्महत्या का एंगल भी शामिल है. जिस समय युवती घर से लापता हुई थी, उस समय की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस देख रही है. परिवार के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. वहीं, चश्मदीदों से भी बात की जा रही है कि किन हालातों में युवती नहर में गिरी थी.


ये भी पढ़ेंः2 साल के मासूम को लेकर जा रही महिला की चाकू से गोदकर हत्या



मौत का कहर बन रही नहर
मसूरी और मुरादनगर गंग नहर से आए दिन हादसे की खबरें सामने आती रहती हैं. लोग यहां पर डेथ पॉइंट बना चुके हैं. कई बार लोग आत्महत्या के लिए नहर को चुन लेते हैं, तो कई बार तेज रफ्तार गाड़ियां इसमें गिर जाती हैं. पूरे साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो दर्जनों लोग इसी नहर में अपनी जान गंवा बैठते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.