ETV Bharat / city

गाजियाबाद: शाम को आनी थी बेटी की बारात, दहेज का सामान जलकर हुआ राख - गाजियाबाद राहुल गार्डन आग

घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन उसी दौरान खबर आई कि घर के एक कमरे में रखा हुआ बेटी के दान दहेज का सामान संदिग्ध हालत में जल गया. जिसके बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के राहुल गार्डन का है.

Dowry of daughter's wedding burnt in Ghaziabad
गाजियाबाद में बेटी की शादी का शादी का दहेज जला
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेहनत मजदूरी करके घर चलाने वाले गोविंद ने किसी तरह से बेटी की शादी के लिए सामान एकत्रित किया था, लेकिन शादी से ठीक एक रात पहले उसमें आग लग जाने से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. हाल यह है कि बेटी की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था. बताया जा रहा है कि गोविंद की 7 बेटियां हैं, जिसमें से 3 की शादी पहले हो चुकी है. चौथी बेटी के लिए सब कुछ एकत्रित किया था.

दहेज में देने वाला सामान जलकर राख.

चेयरपर्सन ने दिलवाया सामान तो मिली राहत

इस पिता और मां का दर्द सुनकर लोनी नगर पालिका की चेयर पर्सन रंजीता धामा मौके पर पहुंची और उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद की. चेयरपर्सन रंजीता धामा की मदद से परिवार को नया सामान दिलवाया गया. जाहिर है इसके बाद परिवार को राहत महसूस हुई और शाम को आने वाली बेटी की बारात के लिए तैयारियां फिर से शुरू की गई. परिवार ने चेयर पर्सन का धन्यवाद किया है. लेकिन जो दर्दनाक मंजर इन्होंने देखा उसे फिलहाल भुला पाना उनके लिए काफी मुश्किल है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेहनत मजदूरी करके घर चलाने वाले गोविंद ने किसी तरह से बेटी की शादी के लिए सामान एकत्रित किया था, लेकिन शादी से ठीक एक रात पहले उसमें आग लग जाने से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. हाल यह है कि बेटी की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था. बताया जा रहा है कि गोविंद की 7 बेटियां हैं, जिसमें से 3 की शादी पहले हो चुकी है. चौथी बेटी के लिए सब कुछ एकत्रित किया था.

दहेज में देने वाला सामान जलकर राख.

चेयरपर्सन ने दिलवाया सामान तो मिली राहत

इस पिता और मां का दर्द सुनकर लोनी नगर पालिका की चेयर पर्सन रंजीता धामा मौके पर पहुंची और उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद की. चेयरपर्सन रंजीता धामा की मदद से परिवार को नया सामान दिलवाया गया. जाहिर है इसके बाद परिवार को राहत महसूस हुई और शाम को आने वाली बेटी की बारात के लिए तैयारियां फिर से शुरू की गई. परिवार ने चेयर पर्सन का धन्यवाद किया है. लेकिन जो दर्दनाक मंजर इन्होंने देखा उसे फिलहाल भुला पाना उनके लिए काफी मुश्किल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.