नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेहनत मजदूरी करके घर चलाने वाले गोविंद ने किसी तरह से बेटी की शादी के लिए सामान एकत्रित किया था, लेकिन शादी से ठीक एक रात पहले उसमें आग लग जाने से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. हाल यह है कि बेटी की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था. बताया जा रहा है कि गोविंद की 7 बेटियां हैं, जिसमें से 3 की शादी पहले हो चुकी है. चौथी बेटी के लिए सब कुछ एकत्रित किया था.
चेयरपर्सन ने दिलवाया सामान तो मिली राहत
इस पिता और मां का दर्द सुनकर लोनी नगर पालिका की चेयर पर्सन रंजीता धामा मौके पर पहुंची और उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद की. चेयरपर्सन रंजीता धामा की मदद से परिवार को नया सामान दिलवाया गया. जाहिर है इसके बाद परिवार को राहत महसूस हुई और शाम को आने वाली बेटी की बारात के लिए तैयारियां फिर से शुरू की गई. परिवार ने चेयर पर्सन का धन्यवाद किया है. लेकिन जो दर्दनाक मंजर इन्होंने देखा उसे फिलहाल भुला पाना उनके लिए काफी मुश्किल है.