ETV Bharat / city

रमजान में खजूर के दाम पहुंचा सातवें आसमान, कम हुई मांग

रमजान में इफ्तारी के लिए खजूर खरीदना रोज़ेदारों के लिए मुसीबत बन गया है. खजूर दुकानदारों का कहना है कि इस बार रमजान में खजूर महंगा होने की वजह से बिक नहीं पाया है और बाजार में इस बार लाॅकडाउन की वजह से खजूरों की वैरायटी भी नहीं आ पाई है.

dates price hike during ramazan
रमजान में खजूर के दाम में उछाल
author img

By

Published : May 16, 2020, 9:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है, उसके बावजूद खजूर बिक्री काफी कम हो रही है. अब रमजान अंतिम चरण में हैं, ऐसे में खजूर दुकानदारों के कैसे हैं हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने खजूर दुकानदारों से खास बातचीत की.

रमजान में खजूर के दाम में उछाल

दुकानदारों ने ईटीवी भारत से की बात

खजूर दुकानदार का कहना है कि इस बार रमजान में खजूर महंगा होने की वजह से बिक नहीं पाया है और बाजार में इस बार लाॅकडाउन की वजह से खजूरों की वैरायटी भी नहीं आ पाई है.

बता दें कि खजूर का मुस्लिम लोग रमजान के दिनों में बहुत अधिक इस्तेमाल करते हैं. इससे ही अपना रोजा इफ्तार (खोलते) करते हैं, और कहा जाता है कि खजूर का फल मुस्लिम समुदाय में खाना मोहम्मद हजरत पैगंबर साहब की सुन्नतों में से एक है.



ईटीवी भारत को खजूर दुकानदार शोएब ने बताया कि इस बार रमजान में उनकी खजूर की दुकानदारी काफी कम है. उसने कहा कि पहले रमजानों में उनकी खजूर की अच्छी दुकानदारी होती थी.

dates price hike during ramazan due to no supply in lockdown ghaziabad
महंगा है खजूर



महंगा है खजूर


ईटीवी भारत को खजूर के दूसरे दुकानदार मोहम्मद नदीम ने बताया कि इस बार रमजान में उनका खजूर बहुत ही कमी के साथ बिक रहा है. लाॅकडाउन की वजह से एक तो खजूर पीछे से ही कम आ रहा है और जो भी आ रहा है, वह बहुत ही महंगा आ रहा है.


बाजार में नहीं आ पाई खजूर की वैरायटी

दुकानदार ने बताया कि पहले खजूर के दाम फुटकर में ₹80 किलो थे, वहीं अब मंडी से उनको ₹110 किलो मिल रहा है. इसीलिए इस बार बाजार में खजूर महंगा होने की वजह से बहुत कमी के साथ बिक रहा है. इसके साथ ही खजूर दुकानदार ने बताया कि पहले रमजान में तीन से चार तरह की खजूरों की वैरायटी आती थी, लेकिन इस बार बाजार में सिर्फ एक ही तरह की वैरायटी आ पाई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है, उसके बावजूद खजूर बिक्री काफी कम हो रही है. अब रमजान अंतिम चरण में हैं, ऐसे में खजूर दुकानदारों के कैसे हैं हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने खजूर दुकानदारों से खास बातचीत की.

रमजान में खजूर के दाम में उछाल

दुकानदारों ने ईटीवी भारत से की बात

खजूर दुकानदार का कहना है कि इस बार रमजान में खजूर महंगा होने की वजह से बिक नहीं पाया है और बाजार में इस बार लाॅकडाउन की वजह से खजूरों की वैरायटी भी नहीं आ पाई है.

बता दें कि खजूर का मुस्लिम लोग रमजान के दिनों में बहुत अधिक इस्तेमाल करते हैं. इससे ही अपना रोजा इफ्तार (खोलते) करते हैं, और कहा जाता है कि खजूर का फल मुस्लिम समुदाय में खाना मोहम्मद हजरत पैगंबर साहब की सुन्नतों में से एक है.



ईटीवी भारत को खजूर दुकानदार शोएब ने बताया कि इस बार रमजान में उनकी खजूर की दुकानदारी काफी कम है. उसने कहा कि पहले रमजानों में उनकी खजूर की अच्छी दुकानदारी होती थी.

dates price hike during ramazan due to no supply in lockdown ghaziabad
महंगा है खजूर



महंगा है खजूर


ईटीवी भारत को खजूर के दूसरे दुकानदार मोहम्मद नदीम ने बताया कि इस बार रमजान में उनका खजूर बहुत ही कमी के साथ बिक रहा है. लाॅकडाउन की वजह से एक तो खजूर पीछे से ही कम आ रहा है और जो भी आ रहा है, वह बहुत ही महंगा आ रहा है.


बाजार में नहीं आ पाई खजूर की वैरायटी

दुकानदार ने बताया कि पहले खजूर के दाम फुटकर में ₹80 किलो थे, वहीं अब मंडी से उनको ₹110 किलो मिल रहा है. इसीलिए इस बार बाजार में खजूर महंगा होने की वजह से बहुत कमी के साथ बिक रहा है. इसके साथ ही खजूर दुकानदार ने बताया कि पहले रमजान में तीन से चार तरह की खजूरों की वैरायटी आती थी, लेकिन इस बार बाजार में सिर्फ एक ही तरह की वैरायटी आ पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.