नई दिल्ली/गाजियाबाद: घटना गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के लाल कुआं इलाके की है. मानसरोवर कॉलोनी में लोगों ने ट्रांसफार्मर से धुआं उठते देखा. देखते ही देखते आग लग गई. थोड़ी ही देर में पास के दो अन्य ट्रांसफार्मर भी चपेट में आ गए. जिसकी वजह से इलाके की बिजली को काटना पड़ा.
शार्ट-सर्किट से लगी आग!
मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया और आग को नियंत्रित करने की कोशिश की गई है. आग लगने का कारण साफ नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी.
स्थानीय पुलिस ने की मदद
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने में दमकल विभाग की मदद की. एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि मौके से किसी के घायल होने की खबर नहीं है. स्थिति सामान्य है.