नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के शालीमार गार्डेन इलाके में धनतेरस पर ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की चोरी हुई है. शातिर चोरों ने ज्वेलरी शोरूम के पास वाली दुकान किराए पर करीब हफ्ते भर पहले ली थी. बीती रात दुकान की दीवार काटकर शोरूम में घुसे चोरों ने करीब ढाई किलो सोना, 35 किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपए कैश चोरी किए.
लीला ज्वेलर्स के मालिक ने सुबह शोरूम खोला तो चोरी का पता चला. इसके बाद पुलिस को फोन पर सूचना दी गई. आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दुकान की बगल वाली दीवार कटी मिली. जिसके जरिए चोर शोरूम में घुसे थे. शोरूम में रखी तिजोरियां गैस कटर से काटी गई थीं.
इसे भी पढ़ें : असली के बदले शोरूम के शोकेस में रखे नकली आभूषण, मामले की हो रही जांच
लीला ज्वेलर्स के मालिक सौरभ कुमार ने बताया कि बीती रात वारदात को अंजाम दिया गया है. हफ्तेभर पहले कुछ लोगों ने बगल वाली दुकान किराए पर ली थी. शायद इतने दिनों तक वह इलाके की रेकी कर रहे थे. बीती रात दीवार काटकर शोरूम में घुसे और गैस कटर से तिजोरी काटकर करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया. चोरी की इस वारदात से सर्राफा कारोबारी सदमे में है.
इसे भी पढ़ें : चोरी के दौरान खिड़की से लटक गया चोर, जेल पहुंच गया बिना मचाए शोर
दुकान के भीतर लगे CCTV के अलावा अन्य CCTV फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. फिलहाल चोरों के बारे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शातिर अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे. करोड़ों की इस चोरी से इलाके के ज्वेलर्स सहमे हुए हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप