नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ऐसा गैंग पकड़ा गया है, जो रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ो रुपये की ठगी कर चुका था. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं. दोनों से रेलवे के फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर बरामद किए गए हैं. हैरत की बात ये है कि इस गैंग के सदस्य अपने शिकार को भरोसे में लेने के लिए दिल्ली के वडोदरा हाउस में बुलाया करते थे और नौकरी दिलवाने से पहले रेलवे में होने वाली सभी औपचारिकताओं को फर्जी तौर पर पूरा किया करते थे.
रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे पीड़ितशिकार हुए कुछ लोग फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर लेकर फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन पर भी पहुंच गए थे. बाद में उन्हें पता चला कि ना तो नौकरी असली है, और ना ही अपॉइंटमेंट लेटर. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.
भरोसे में लेने के लिए फर्जी मेडिकल
रेलवे में नौकरी से पहले मेडिकल चेकअप होता है. आरोपियों का जाल इतना फैला इतना था कि वह रेलवे के अस्पताल में बुलाकर पीड़ितों का फर्जी मेडिकल चेकअप भी कराया करते थे और बकायदा फर्जी रिपोर्ट भी पीड़ित को दिया करते थे.फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे पीड़ित पुलिस इस पूछताछ में लगी है कि मामले में कोई रेलवे कर्मचारी तो शामिल नहीं है. आरोपियों से भारी संख्या में फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर और रेलवे के मोहर लगे दस्तावेज बरामद किए गए हैं. मामले में आरोपियों का सरगना फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. अब तक की जानकारी के मुताबिक 300 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है. एक व्यक्ति से नौकरी लगवाने के एवज में 10 लाख की मांग की जाती थी.