ETV Bharat / city

शेयर मार्केट में हुआ करोड़ों का नुकसान तो ब्रोकर बन गया फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर - शेयर मार्केट में नुकसान के बाद फर्जी इंस्पेक्टर

गाजियाबाद पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी फर्जी क्राइम इंस्पेक्टर बन गया था और दूसरा आरोपी फर्जी पत्रकार. पढ़िए क्या है पूरा मामला.

गाजियाबाद
गाजियाबाद
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 4:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले से फर्जी क्राइम इंस्पेक्टर और पत्रकार बनकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों ने फैक्ट्री चला रहे मालिक से करीब आठ लाख रुपये की ठगी की थी.

जिले की कविनगर थाना पुलिस ने नवीन और हेमंत नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है. इनमें से नवीन ने पुलिस को बताया कि वह कोई कार्य नहीं करता है. मधुबन बापूधाम पुलिस ने 12 अक्टूबर को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी थी. फैक्ट्री का मालिक मनोज जैन और उसका साथी ललित गोयल पहले से ही नवीन को बतौर पत्रकार जानते थे. उन्होंने पत्रकार समझकर नवीन से आग्रह किया कि पुलिस कार्रवाई से उन्हें बचा लें.

गाजियाबाद में फर्जी क्राइम इंस्पेक्टर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- इन चार तरीकों से ठक-ठक गैंग देता है वारदात को अंजाम, जानिए बचाव के उपाय

इस पर नवीन के दिमाग में एक प्लान आया और उसने अपने साथी हेमंत को पटाखा फैक्ट्री मालिक से फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बताकर इंट्रोड्यूस करा दिया. आरोपियों ने बताया कि आठ लाख लेकर वह फर्जी पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले लोगों को पुलिस कार्रवाई से बचा सकते हैं. इसके बाद रकम लेकर दोनों आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस पूछताछ में अवैध पटाखा फैक्ट्री मालिक ने सभी जानकारी बता दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पा ली है.

ये भी पढ़ें- 27 करोड़ से ज्यादा गबन के मामले में कंपनी का जनरल मैनेजर गिरफ्तार

दरअसल पकड़ा गया फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हेमंत एक शेयर ब्रोकर है. कोरोना काल में उसे करोड़ों का घाटा हो गया था, जिसके बाद वह फर्जी पत्रकार नवीन का साथी बन गया. दोनों मिलकर पहले भी इस तरह की ठगी की वारदात अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है. दोनों से पांच लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले से फर्जी क्राइम इंस्पेक्टर और पत्रकार बनकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों ने फैक्ट्री चला रहे मालिक से करीब आठ लाख रुपये की ठगी की थी.

जिले की कविनगर थाना पुलिस ने नवीन और हेमंत नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है. इनमें से नवीन ने पुलिस को बताया कि वह कोई कार्य नहीं करता है. मधुबन बापूधाम पुलिस ने 12 अक्टूबर को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी थी. फैक्ट्री का मालिक मनोज जैन और उसका साथी ललित गोयल पहले से ही नवीन को बतौर पत्रकार जानते थे. उन्होंने पत्रकार समझकर नवीन से आग्रह किया कि पुलिस कार्रवाई से उन्हें बचा लें.

गाजियाबाद में फर्जी क्राइम इंस्पेक्टर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- इन चार तरीकों से ठक-ठक गैंग देता है वारदात को अंजाम, जानिए बचाव के उपाय

इस पर नवीन के दिमाग में एक प्लान आया और उसने अपने साथी हेमंत को पटाखा फैक्ट्री मालिक से फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बताकर इंट्रोड्यूस करा दिया. आरोपियों ने बताया कि आठ लाख लेकर वह फर्जी पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले लोगों को पुलिस कार्रवाई से बचा सकते हैं. इसके बाद रकम लेकर दोनों आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस पूछताछ में अवैध पटाखा फैक्ट्री मालिक ने सभी जानकारी बता दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पा ली है.

ये भी पढ़ें- 27 करोड़ से ज्यादा गबन के मामले में कंपनी का जनरल मैनेजर गिरफ्तार

दरअसल पकड़ा गया फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हेमंत एक शेयर ब्रोकर है. कोरोना काल में उसे करोड़ों का घाटा हो गया था, जिसके बाद वह फर्जी पत्रकार नवीन का साथी बन गया. दोनों मिलकर पहले भी इस तरह की ठगी की वारदात अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है. दोनों से पांच लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.