ETV Bharat / city

श्मशान हादसा: मुख्य आरोपी ने स्वीकारा, अधिकारियों को 30% तक जाता था कमीशन

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 6:45 PM IST

श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी अजय त्यागी ने मंगलवार शाम को मीडिया के सामने कबूल किया है कि सरकारी ठेकों में अधिकारियों को 30 प्रतिशत तक कमीशन जाता था. रविवार को गाजियाबाद के मुरादनगर में बने श्मशान घाट में बने गलियारे की छत गिर गई थी. जिसके मलबे में करीब 25 लोगों की दबकर मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.

cremation ghat incident main accused Ajay Tyagi accepted commission dealings in government contracts
मुरादनगर शमशान हादसा मुरादनगर शमशान हादसा मुरादनगर मुरादनगर शमशान हादसा गाजियाबाद मुरादनगर शमशान हादसा अजय त्यागी मुरादनगर शमशान हादसा अजय त्यागी कमीशन लेनदेन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर करीब 25 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. श्मशान में 55 लाख की लागत से गलियारे का निर्माण हुआ था.

'सरकारी ठेकों में अधिकारियों को जाता था कमीशन'
मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी अजय त्यागी को मेडिकल के लिए जिला एमएमजी अस्पताल लाया गया था. इस दौरान अजय त्यागी मीडिया से बचते नजर आया, लेकिन 25 मौतों के गुनहगार अजय त्यागी ने कैमरे के सामने कबूला कि सरकारी ठेकों में 28-30% कमीशन अधिकारियों को जाता था. मुरादनगर हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने हादसे के करीब 36 घंटे बाद गिरफ्तार किया है. अजय त्यागी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर लगातार फरार चल रहा था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर करीब 25 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. श्मशान में 55 लाख की लागत से गलियारे का निर्माण हुआ था.

'सरकारी ठेकों में अधिकारियों को जाता था कमीशन'
मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी अजय त्यागी को मेडिकल के लिए जिला एमएमजी अस्पताल लाया गया था. इस दौरान अजय त्यागी मीडिया से बचते नजर आया, लेकिन 25 मौतों के गुनहगार अजय त्यागी ने कैमरे के सामने कबूला कि सरकारी ठेकों में 28-30% कमीशन अधिकारियों को जाता था. मुरादनगर हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने हादसे के करीब 36 घंटे बाद गिरफ्तार किया है. अजय त्यागी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर लगातार फरार चल रहा था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.