ETV Bharat / city

गाजियाबाद रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

गाजियाबाद रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं. हैरानी की बात ये है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच भी लोग कोविड19 गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

covid19 rules violation in bus stand ghaziabad
बस स्टैंड पर कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के कई हिस्सों में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी है लेकिन इस बीच लापरवाही की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं. गाजियाबाद के पुराने रोडवेज बस अड्डे पर कई लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. हैरत की बात ये है कि रोडवेज बस के भीतर भी बिना मास्क के बैठे लोग नजर आए. इसके अलावा एक रोडवेज बस चालक ने भी मास्क नहीं लगाया था.

बस स्टैंड पर कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां


इस मामले पर रोडवेज के एआरएम ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वाले रोडवेज बस के ड्राइवरों के भी चालान किए गए हैं. सैनिटाइजर की बोतल बस में अनिवार्य है.

अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज बस डिपो के इंक्वायरी काउंटर पर आने वाले हर व्यक्ति से जानकारी जुटाई जा रही है. मुख्य रूप से देखा जा रहा है कि वो व्यक्ति केरल या महाराष्ट्र से तो नहीं आया है. ऐसे लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को देकर उनके कोरोना टेस्ट भी करवाए जाते हैं. मतलब साफ है कि अधिकारी पूरी तरह से सतर्कता रखने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन लापरवाह लोग बीमारी को दावत दे रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के कई हिस्सों में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी है लेकिन इस बीच लापरवाही की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं. गाजियाबाद के पुराने रोडवेज बस अड्डे पर कई लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. हैरत की बात ये है कि रोडवेज बस के भीतर भी बिना मास्क के बैठे लोग नजर आए. इसके अलावा एक रोडवेज बस चालक ने भी मास्क नहीं लगाया था.

बस स्टैंड पर कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां


इस मामले पर रोडवेज के एआरएम ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वाले रोडवेज बस के ड्राइवरों के भी चालान किए गए हैं. सैनिटाइजर की बोतल बस में अनिवार्य है.

अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज बस डिपो के इंक्वायरी काउंटर पर आने वाले हर व्यक्ति से जानकारी जुटाई जा रही है. मुख्य रूप से देखा जा रहा है कि वो व्यक्ति केरल या महाराष्ट्र से तो नहीं आया है. ऐसे लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को देकर उनके कोरोना टेस्ट भी करवाए जाते हैं. मतलब साफ है कि अधिकारी पूरी तरह से सतर्कता रखने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन लापरवाह लोग बीमारी को दावत दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.