नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के कई हिस्सों में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी है लेकिन इस बीच लापरवाही की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं. गाजियाबाद के पुराने रोडवेज बस अड्डे पर कई लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. हैरत की बात ये है कि रोडवेज बस के भीतर भी बिना मास्क के बैठे लोग नजर आए. इसके अलावा एक रोडवेज बस चालक ने भी मास्क नहीं लगाया था.
इस मामले पर रोडवेज के एआरएम ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वाले रोडवेज बस के ड्राइवरों के भी चालान किए गए हैं. सैनिटाइजर की बोतल बस में अनिवार्य है.
अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज बस डिपो के इंक्वायरी काउंटर पर आने वाले हर व्यक्ति से जानकारी जुटाई जा रही है. मुख्य रूप से देखा जा रहा है कि वो व्यक्ति केरल या महाराष्ट्र से तो नहीं आया है. ऐसे लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को देकर उनके कोरोना टेस्ट भी करवाए जाते हैं. मतलब साफ है कि अधिकारी पूरी तरह से सतर्कता रखने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन लापरवाह लोग बीमारी को दावत दे रहे हैं.