नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी इलाके (Loni area) में बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. ये दोनों आरोपी घटना के समय मौके पर मौजदू थे.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: बुजुर्ग पिटाई मामले में पुलिस को एंड्राइड मोबाइल की तलाश
कोर्ट ने दो आरोपियों को दी अंतरिम जमानत
आज पुलिस ने गाजियाबाद कोर्ट (Ghaziabad court) में बुजुर्ग अब्दुल समद से मारपीट करने वाले दो आरोपियों सद्दाम और इंतजार को पेश किया था. इन दोनों आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दे दी है. ये दोनों ही घटनास्थल पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहा बुजुर्ग, बदमाशों ने दाढ़ी काटी, लोग बोले- मिले सख्त सजा
चार और आरोपी गिरफ्तार, उम्मेद पहलवान की तलाश
इस मामले में पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके नाम हिमांशु, अनस, बाबू और शावेज़ हैं. अब तक इस मामले में कुल नौ गिरफ्तारी हो चुकी हैं. हालांकि जब ये मामला शुरू हुआ था तब से लेकर अब तक धीरे-धीरे मामले से जुड़े आरोपियों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. मुख्य रूप से पुलिस अब माहौल में जहर घोलने की कोशिश करने वाले सपा नेता उम्मेद पहलवान की तलाश कर रही है.