नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना से जंग जीतकर वापस लौटे दंपत्ति के लिए लोगों ने तालियां और थालियां बजाईं. मामला मोहन नगर की सोसायटी का है. यहां रहने वाले दंपत्ति को कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और वो वापस सोसायटी में लौटे, तो सोसाइटी के लोगों ने तालियां और थालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
महामारी के इस दौर में लोगों का मनोबल बढ़ाना बहुत जरूरी है. खासकर उन लोगों का जो कोरोना से जंग जीतकर वापस लौट रहे हैं. जब सोसायटी के लोग इस तरह से तालियां बजाकर स्वागत करते हैं, तो मनोबल बढ़ता है. दंपत्ति ने सोसायटी के लोगों का धन्यवाद किया. 2 दिन पहले भी देखा गया था, कि इंदिरापुरम की एक सोसायटी में जब महिला कोरोना से ठीक होकर वापस लौटी थी, तो उनके लिए सोसाइटी में गायत्री मंत्र गाया गया था.
डिस्टेंस में भी हैं करीब
लोग एक तरफ जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, तो वहीं लोगों की एकता इस तरह का मैसेज देती है की दूरी में भी उनके दिल काफी करीब हैं और एक दूसरे की मदद के लिए जो भी वो घर में रहकर कर सकते हैं, हर प्रयास करते जा रहे हैं.