नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को अतुल गर्ग ने कोविड-19 की जांच कराई. जिसमें वह संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कवि नगर स्थित अपने घर पर ही स्वयं को होम आइसोलेट किया है. 15 अगस्त को स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जिला एमएमजी अस्पताल में RT-PCR लैब का उद्घाटन किया था.
कराया जा रहा टेस्ट
स्वास्थ्य राज्यमंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके घर को सेनेटाइज कराया जा रहा है. इसके साथ ही परिवार वालों और घर पर काम करने वालों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है. रैपिड टेस्ट में तमाम लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि तमाम लोगों की अभी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है.
-
15 अगस्त को मेरा RTPCR टेस्ट हुआ जो -ve आया था पर कल रात 9 बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूँ
— Atul Garg (@AtulGargBJP) August 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
16 से 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हे सावधानी रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा।किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु मुझसे या मेरे सहयोगी राजेन्द्र जी,अजय राजूपत से भी बात कर सकते है ! pic.twitter.com/IHGJMNJ8jN
">15 अगस्त को मेरा RTPCR टेस्ट हुआ जो -ve आया था पर कल रात 9 बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूँ
— Atul Garg (@AtulGargBJP) August 18, 2020
16 से 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हे सावधानी रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा।किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु मुझसे या मेरे सहयोगी राजेन्द्र जी,अजय राजूपत से भी बात कर सकते है ! pic.twitter.com/IHGJMNJ8jN15 अगस्त को मेरा RTPCR टेस्ट हुआ जो -ve आया था पर कल रात 9 बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूँ
— Atul Garg (@AtulGargBJP) August 18, 2020
16 से 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हे सावधानी रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा।किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु मुझसे या मेरे सहयोगी राजेन्द्र जी,अजय राजूपत से भी बात कर सकते है ! pic.twitter.com/IHGJMNJ8jN
डॉक्टर्स की निगरानी में अतुल गर्ग
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल ने बताया कि अतुल गर्ग का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. उनको होम क्वारंटाइन किया गया है साथ ही डॉक्टर्स का एक पैनल उनकी निगरानी कर रहा है. उनके संपर्क में जो प्रतिनिधि और कार्यकर्ता थे उनका भी टेस्ट कराया गया है. हालांकि प्रतिनिधियों और परिवार वालों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनके सम्पर्क में आए और अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इसको लेकर खुद स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने अपने ट्वीटर हैंडल से जानकारी देते हुए लिखा कि 15 अगस्त को मेरा आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ था. जिसमें मैं नेगेटिव आया था. कल रात 9:00 बजे टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं. 16 से 18 तारीख के बीच में जो भी मुझसे मिले हैं. उन्हें अपना ख्याल रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा. मेरी किसी प्रकार का सहयोग चाहिए तो आप मुझे फोन कर सकते हैं या मेरे सहयोगी राजेंद्र मित्तल, अजय राजपूत से भी फोन पर बात कर सकते हैं.