नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हॉटस्पॉट एरिया इस्लाम नगर के आस-पास तीन पार्षदों समेत 11 लोगों के मेडिकल सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं.
आपको बता दें कि 4 दिन पहले इस इलाके की रहने वाली एक प्रेग्नेंट लेडी में कोरोना पाया गया था लेकिन अब महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. मां और बच्चा दोनों आइसोलेशन में हैं, जबकि महिला के परिवार के सदस्य भी क्वॉरेंटाइन कर दिए गए थे. ये इलाका हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया था. महिला के परिवार के संपर्क में आए तीन पार्षदों समेत 11 लोगों की मेडिकल जांच के लिए आज स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है.
एहतियात के लिए जरूरी कदम
यह सभी कदम एहतियात के लिए उठाए जा रहे हैं. प्रशासन को जैसे ही सूचना मिलती है कि महिला का परिवार किसी के संपर्क में आया है तो संबंधित व्यक्ति की जांच कराई जा रही है. सभी कोरोना पॉजिटिव केस में ऐसा ही किया जा रहा है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा खत्म किया जा सके.
सील इलाके में ड्रोन से नजर
सील इलाके इस्लाम नगर में यह भी सामने आया था कि यहां पर कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं इसलिए इलाके पर अब ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार यहां सैनिटाइजेशन का काम करवा रही है. वहीं अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला और उसका नवजात बच्चा शुरुआती जांच में ठीक बताए जा रहे हैं.