नई दिल्ली : बुधवार को गाजियाबाद में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं. अप्रैल में जिले में कोरोना के कुल 221 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिले में कोरोना के 139 सक्रिय मरीज हैं, जबकि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. आज 28 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद होम आइसोलेशन समाप्त हो गया है.
बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 0.90 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में अप्रैल में संक्रमण दर बढ़कर 0.37 फ़ीसदी जबकि अब तक का रिकवरी रेट 99.28 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 133 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. अब तक जिले में कोरोना के कुल 85 हज़ार 95 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है.
बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले
आयुवर्ग मामले
0-12 2
13-20 13
21-40 15
41-60 13
60 से अधिक 0
गाजियाबाद में दिसंबर 2021 में कोरोना के 235, जनवरी में 27 हज़ार 52, फरवरी में 1700 और मार्च में 195 मामले सामने आ चुके हैं.
Ghaziabad: कोरोना के 33 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर बढ़कर हुई 0.90% - ghaziabad covid 19 situation
बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 0.90 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में अप्रैल में संक्रमण दर बढ़कर 0.37 फ़ीसदी जबकि अब तक का रिकवरी रेट 99.28 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 133 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. अब तक जिले में कोरोना के कुल 85 हज़ार 95 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है.
![Ghaziabad: कोरोना के 33 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर बढ़कर हुई 0.90% corona cases in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15071735-thumbnail-3x2-ghaziabad.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली : बुधवार को गाजियाबाद में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं. अप्रैल में जिले में कोरोना के कुल 221 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिले में कोरोना के 139 सक्रिय मरीज हैं, जबकि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. आज 28 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद होम आइसोलेशन समाप्त हो गया है.
बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 0.90 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में अप्रैल में संक्रमण दर बढ़कर 0.37 फ़ीसदी जबकि अब तक का रिकवरी रेट 99.28 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 133 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. अब तक जिले में कोरोना के कुल 85 हज़ार 95 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है.
बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले
आयुवर्ग मामले
0-12 2
13-20 13
21-40 15
41-60 13
60 से अधिक 0
गाजियाबाद में दिसंबर 2021 में कोरोना के 235, जनवरी में 27 हज़ार 52, फरवरी में 1700 और मार्च में 195 मामले सामने आ चुके हैं.