नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर थमता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 70 हो गया है. जबकि, जिले में अब तक 26 हज़ार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
आज आए केवल 7 कोरोना पॉजिटिव मामले
मंगलवार को गाजियाबाद में 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 26,668 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 26,516 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:- कोविड टीकाकरण : न्यायाधीश, न्यायिक कर्मचारियों को प्राथमिकता देने पर न्यायालय करेगा सुनवाई
जिले में कोरोना वायरस से 102 मौत
आज 2 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 102 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है.