नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के कुछ हिस्सों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे. पिछले 24 घंटे में देश में 22 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. जो कि डराने वाले हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में लॉकडाउन लगाना पड़ा है. गाजियाबाद में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. जिसको को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंताए बढ़ने लगी है. विभाग की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि बाहर से आने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें. पिछले 10 दिन में महाराष्ट्र और केरल के 30 लोगों के आने की सूचना मिली थी,जिनके टेस्ट भी करवाए गए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को जरूर माने
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है, कि वो सोशल डिस्टेंसिंग के लोगों को जरूर मानें. शुक्रवार को गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी थी, कि सीपीडब्ल्यूडी अकेडमी से जुड़ा एक हॉस्टल कोरोना के मामले सामने आने की वजह से सील कर दिया गया है. 10 दिनों के लिये सील लगाई गई है, और कई लोगों को क्वारंटाइन भी किया गया है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि एक बार फिर से कोरोनावायरस को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है.
पढ़ें-नार्को-नक्सल सिंडिकेट्स का पदार्फाश, अधिकारियों ने तस्करी वाले रेल मार्गों का पता लगाया