नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना मरीजों की संख्या में गाजियाबाद में मंगलवार को काफी इजाफा हुआ है. आज 34 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो इसमें कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले प्रशासन के लिए बड़ी चिंता बन रहे हैं.
गाजियाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 992 तक पहुंच गई है. निश्चित है आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंचना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती का विषय बन गया है. प्रशासन ने आज ही कोरोना सर्वे की भी शुरुआत की है. इस सर्वे में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा गाजियाबाद में थानों में भी आज से ही हेल्प डेस्क लगाए गए हैं. गाजियाबाद में हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण कम हो पाए.
अब शासन से आएगी रिपोर्ट
स्थानीय जिला प्रशासन अब मीडिया रिपोर्ट जारी नहीं करेगा. कोरोना से संबंधित आंकड़ों की रिपोर्ट अब रोजाना शाम को शासन से जारी होगी. इस बात की जानकारी सूचना विभाग की तरफ से दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी जानकारी शासन को भेजी जाएगी और शासन की तरफ से उसे मीडिया में साझा किया जाएगा. वहीं मौत के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना से मरने वालों की संख्या गाजियाबाद में 49 तक पहुंच चुकी है.