नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर बकरीद के मौके पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर लोनी में बकरीद के मौके पर बकरे या किसी पशु की कुर्बानी हुई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. उन्होंने इसके लिए बकायदा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को चेतावनी भरा विवादित पत्र भी लिखा है.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस पत्र को लिखने से पहले रविवार को भी एक पत्र उप जिलाधिकारी को लिखा था, जिसमें कोरोना नियमों का हवाला देते हुए मांस की दुकान बंद करवाए जाने का आग्रह किया गया था. पत्र में यह भी लिखा था कि लोनी इलाका हिंडन एयरबेस के पास है. एयरक्राफ्ट अधिनियम के तहत यहां पर मांस काटने से पक्षी आकर्षित होते हैं, जिससे विमान हादसा हो सकता है.
पढ़ें: गाजियाबाद: डेमो दिखाते हुए विधायक नंद किशोर गुर्जर ने खुद भी की फायरिंग, कहा-ये है एयरगन
वहीं, सोमवार को लिखे गए दूसरे पत्र में भी नंद किशोर गुर्जर ने कोरोना प्रोटोकॉल और एयरक्राफ्ट अधिनियम का हवाला दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें नगरपालिका के कर्मचारियों से जानकारी मिली है कि बकरीद के मौके पर अधिकारियों की ओर से कुर्बानी की इजाजत दी जा रही है, जिसके लिए नगरपालिका के कर्मियों को साफ-सफाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं. अगर ऐसा हुआ तो उनकी तरफ से थाने में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. पत्र में विधायक ने इस बात का भी जिक्र किया कि हिन्दू समाज ने कोविड के दिशा-निर्देश के पालन के क्रम में कभी ना रुकने वाले पवित्र कांवड़ यात्रा को स्थगित कर कोविड के खिलाफ प्रदेश सरकार की लड़ाई में बड़ा योगदान दिया है.
पढ़ें: गाजियाबाद: बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ हर्ष फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज
विधायक नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि बकरीद के मौके पर बकरे की कुर्बानी देने की बजाय केक काटा जाए. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी बकरीद के मौके पर बकरे की कुर्बानी की जगह केक काटा गया था. इस साल भी वैसा ही होना चाहिए.