नई दिल्ली/गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की गाड़ी चोरी होने के 2 दिन पहले उनके घर के बाहर अज्ञात लोगों ने आतिशबाजी की थी. साथ ही कुछ दिन पहले उनके घर पर पत्थरबाजी भी की गई थी. क्या वाकई लगातार हो रही ये घटनाएं सामान्य हैं? इस को लेकर पेश है ईटीवी भारत की यह इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट...
प्लानिंग से चोरी की गई गाड़ी
बता दें कि कुमार विश्वास की गाड़ी चोरी होने के बाद का एक सीसीटीवी ईटीवी भारत के पास है. उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गाड़ी चोरी करने आए बदमाश काले रंग की गाड़ी में थे. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या पूरी प्लानिंग के तहत कुमार की गाड़ी चोरी की गई है?
गाड़ी 14 फरवरी को चोरी हुई थी
दरअसल 14 अक्टूबर 2017 को जब केजरीवाल की चोरी हुई गाड़ी कुमार विश्वास के घर से कुछ किलोमीटर दूर मोहन नगर के पास मिली थी, उस समय भी यह सवाल उठा था, कि क्या किसी प्लानिंग के तहत केजरीवाल की गाड़ी को मोहन नगर के पास छोड़ा गया था? वहीं कुमार विश्वास की गाड़ी 14 फरवरी को चोरी हुई थी. क्या दोनों ही गाड़ियों को चोरी करने में गाजियाबाद के किसी एक ही गैंग का हाथ है? अब तो सभी पहलुओं को जोड़कर अगर पुलिस जांच करेंगी तभी इस सवालों के जवाब सामने आ सकते हैं.